Menu Close

राजनाथ सिंह पर बरसी शिवसेना, कहा- ‘मुस्लिमों से क्यों मांगें माफी?’

फाल्गुन शुक्ल पक्ष चतुर्थी, कलियुग वर्ष ५११५

                   शिवसेना नेता संजय राउत

बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की मुस्लिमों से माफी मांगने की पेशकश पर शिवसेना ने नाराजगी जताई है । शिवसेना सांसद संजय राउत ने राजनाथ सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'क्यों माफी मांगनी चाहिए?'।
संजय राउत ने कहा, 'हम मानते हैं कि तुष्टीकरण की राजनीति नहीं हो । हम ऐसा नहीं करते । यही तो अंतर है हमारे और कांग्रेस के  बीच में ।'

मोदी की पीएम उम्मीदवारी पर उन्होंने कहा, 'हिंदुत्ववादी छवि के कारण ही हमने मोदी का पीएम कैंडिडेट के तौर पर समर्थन किया ।'

गौरतलब है कि मंगलवार को राजनाथ सिंह ने गुजरात दंगों के संदर्भ में कहा था कि अगर पार्टी की ओर से कोई गलती हुई है तो वह उसके लिए माफी मांगेगी । वह बीजेपी की ओर से 'नरेन्द्र मोदी मिशन 272 प्लस: मुस्लिमों की भूमिका' विषय पर आयोजित सम्मेलन में बोल रहे थे ।

राजनाथ ने कहा था, 'कलेजे पर हाथ रख कर जो भी सवाल हो आप खुद पूछ लेना । जान लीजिए कि अगर कभी भी, कहीं भी, हमारी ओर से कोई गलती या चूक हुई होगी तो, मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हम शीश झुका कर, सिर झुका कर माफी मांगेंगे ।'

गौरतलब है कि दंगों के वक्त गुजरात के मुख्यमत्री रहे नरेंद्र मोदी ने भारी सियासी दबाव के बाद भी दंगों के लिए अब तक माफी नहीं मांगी है । हालांकि पिछले साल उन्होंने दंगों पर 'अफसोस' जरूर जताया था ।

स्त्रोत : आजतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *