फाल्गुन शुक्ल पक्ष चतुर्थी, कलियुग वर्ष ५११५
|
राष्ट्रीय हिंदु आंदोलन
बेंगलुरू, २ मार्च (वार्ता.) – धर्माभिमानी हिंदुओंद्वारा राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनके अंतर्गत २ मार्च को कर्नाटकके बेंगलुरूमें कर्नाटक सरकारद्वारा अधिगृहीत हिंदुओंके मंदिर भक्तोंके नियंत्रणमें देने तथा यात्राके समय छोडे जानेवाले अतिरिक्त गाडियोंके निर्धारित किए गए दुगने मूल्य निरस्त करनेकी मांगोंको लेकर प्रदर्शन किए गए । इस अवसरपर हिंदु जनजागृति समितिके श्री. चंद्रु मोगेर एवं अन्य धर्माभिमानी उपस्थित थे ।
कर्नाटक सरकारने पिछले २ माहमें हिंदुओंके २ मंदिर अधिगृहीत किए हैं । मस्जिद-चर्चके विषयमें कुछ न बोलनेवाली सरकारद्वारा केवल हिंदुओंके मंदिर अपने नियंत्रणमें लेना हिंदुओंके धार्मिक कार्योंमें हस्तक्षेप है । आंदोलनके समय ‘सरकार ये मंदिर भक्तोंके नियंत्रणमें दें’, ऐसी मांग की गई । बेंगलुरू समान धारवाड एवं मंगलुरूमें भी आंदोलन किए गए ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात