फाल्गुन शुक्ल पक्ष चतुर्थी, कलियुग वर्ष ५११५
नई देहलीमें हुए प्रदर्शन (छायाचित्रमें) |
गाय, देश, धर्म एवं मंदिरोंकी रक्षा करनेवाले व्यक्तियोंको ही हिंदु मत प्रदान करें ! – श्री. राकेश गुरखा
नई देहली – २ मार्चको नई देहलीके जंतर मंतरमें ‘हिंदुओंकी मांगोंका चुनावके घोषणापत्रोंमें समावेश’ विषयपर आयोजित राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनमें बोलते हुए अखिल भारत हिंदु युवक सभाके श्री. राकेश गुरखाने आवाहन किया कि भाजपाके अध्यक्ष राजनाथ सिंह आगामी चुनावमें मुसलमानोंके मत प्राप्त करने हेतु पिछली कथित चुकोंके विषयमें उनसे क्षमायाचना करते हैं; परंतु एक भी मुसलमान कश्मीरके हिंदुओेंके नरसंहारके विषयमें क्षमायाचना करते हुए क्यों नहीं दिखाई देता ? रमजान त्यौहारके आते ही ये राजनीतिज्ञ सफेद टोपी धारण कर मुसलमानोंके आगे-पीछे करते हैं; परंतु दीपावलीके दिन तिलक लगाकर हिंदुओंके पास आते हुए कोई दिखाई नहीं देता । मुसलमान संगठित होनेके कारण उनकी मांगोंकी पूर्ति की जाती है । इसलिए हिंदुओंको भी अब अपनी मतपेटी बनाकर गाय, देश, धर्म एवं मंदिरोंकी रक्षा करनेवाले उम्मीदवारको ही चुनावमें मतप्रदान करना चाहिए ।
१. हिंदू जनजागृति समितिके राष्ट्रीय मार्गदर्शक पू. डॉ. चारुदत्त पिंगलेने कहा कि आनेवाले चुनाव हिंदुओंके मतोंका ध्रुवीकरण करनेवाले रहेंगे । साथ ही इन चुनाओंमें हमें जिनकी अपेक्षा है, उनके साथ ही लडना है अथवा हिंदुविरोधियोंके साथ, यह भी स्पष्ट होगा ।
२. हिंदु महासभाके श्री. मुकेश शर्माने कहा कि केवल चुनाव ही हमारा अंतिम ध्येय नहीं है, अपितु चुनकर आए उम्मीदवार हिंदुहितके लिए आगे क्या करेंगे, इसपर हमारा ध्यान रहना चाहिए ।
३. इस अवसरपर हिंदू जनजागृति समितिके हरियाणा एवं पंजाब राज्यके समन्वयक श्री. सुरेश मुंजालने भी मार्गदर्शन किया ।
४. इस आंदोलनमें हिंदु डिफेन्स लीग, अखिल भारत हिंदु युवक सभा, हिंदु महासभा, हिंदू जनजागृति समिति, सनातन संस्था आदि संगठनोंके ३५ कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे ।
क्षणिकाएं
आंदोलनमें सम्मिलित मुंबईके ३ युवकोंद्वारा बनाई गई विस्थापित कश्मीरी हिंदुओंकी वर्तमान स्थितिपर प्रकाश डालनेवाली एक दृश्यश्राव्यचक्रिका (सी.डी.) सबको दिखाई गई ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात