Menu Close

पुणे ( महाराष्ट्र) : हिंदुओ, हिंदु धर्मके प्रति श्रद्धा संजोकर शूरवीरोंके बलिदानका स्मरण करें एवं

फाल्गुन शुक्ल पक्ष पंचमी, कलियुग वर्ष ५११५

 * कोथरुड, पुणेकी हिंदु धर्मजागृति सभा *



पुणे (महाराष्ट्र) : कोथरूडके मनोहर मंगल कार्यालयमें आयोजित हिंदु धर्मजागृति सभामें बोलते हुए स्वाभिमान प्रतिष्ठानके न्यासी अधिवक्ता देवदास शिंदेने आवाहन करते हुए कहा कि  इरान एवं इजिप्त देशोंका २० वर्षोंमें इस्लामीकरण हो गया; परंतु भारतमें १ सहस्र २०० वर्षोंतक आक्रमण एवं अत्याचार होकर भी हिंदुत्व टिका हुआ है । इसके लिए कारणभूत है हिंदुओंकी धर्मपर दृढ निष्ठा एवं उसके लिए अनेक शूरवीरोंका बलिदान ! प.पू. डॉ. जयंत आठवलेजीद्वारा किए गए ‘हिंदु राष्ट्र’की स्थापनाके संकल्पके लिए प्रत्येक हिंदुको प्रतिदिन न्यूनतम १ घंटा तो भी धर्मप्रचारके लिए देना चाहिए तथा आगामी ५ वर्षोंमें प्रतिदिन न्यूनतम २ अहिंदुओंको हिंदु बनाना चाहिए । यदि ऐसा किया गया, तो ‘हिंदु राष्ट्र’ स्थापित करनेका लक्ष्य दूर नहीं है । इस सभामें ३०० धर्माभिमानी उपस्थित थे । हिंदू जनजागृति समितिके श्री. सुमित सागवेकर एवं सनातन संस्थाके ६६ प्रतिशत आध्यात्मिक स्तर प्राप्त प्रसारसेविका श्रीमती राजश्री खोल्लमने उपस्थित लोगोंको संबोधित किया ।

सभाका आरंभ शंखनाद एवं दीपप्रज्वलनसे हुआ । अधिवक्ता शिंदे तथा श्री. सागवेकरका सम्मान सनातन प्रभातके पाठक श्री. सुहृद गोडबोले तथा श्रीमती खोल्लमका सम्मान सनातन प्रभातकी पाठक श्रीमती वैशाली कुटेद्वारा किया गया । समितिके कार्यका पुनर्विलोकन श्री. पराग गोखलेद्वारा प्रस्तुत किया गया ।

कु. मोनिका गावडेने सूत्रसंचालन किया ।

इस सभामें पतित पावन संगठनके पुणे नगर संगठक श्री. विजय गावडे एवं गोरक्षणविषयक अभियोगोंमें निःशुल्क कानूनन परामर्श देनेवाले श्री. विलास अत्रेका सम्मान हिंदू जनजागृति समितिके ६१ प्रतिशत स्तरप्राप्त  अधिवक्ता श्री. प्रवीण कर्वेने किया । भाजपाकी नगरसेविका श्रीमती मेधा कुलकर्णी, भाजपाके पुणे नगरके प्रधान सचिव श्री. संदीप खर्डेकर तथा मासिक हिंदुबोधके संपादक विश्व हिंदु परिषदके श्री. विवेक सिन्नरकर सभामें उपस्थित थे ।


सेक्युलर (धर्मनिरपेक्ष) सरकारकृत हिंदनिष्ठ संगठनोंपर संभाव्य प्रतिबंधका हिंदुओंका विरोध करना आवश्यक ! 

– श्रीमती राजश्री खोल्लम

भगवा झेंडा हिंदु धर्मका प्रतीक है ! वर्तमान समयके प्रसारमाध्यम इस भगवेका भगवा आतंकवादके रूपमें प्रचार कर रहे हैं तथा ऐन चुनावके समय हिंदुनिष्ठ संगठनोंपर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं । हिंदुओंको ऐसे प्रतिबंधका विरोध करना चाहिए । इसीलिए समिति किसी भी राजनीतिक दलके आर्थिक सहायताके बिना लाखों हिंदुओंको संगठित करनेका कार्य कर रही है । दूसरी ओर हिंदुओंके मंदिरके पैसोंपर सेक्युलर (धर्मनिरपेक्ष) सरकारकी दृषि्ट लगी हुई है । इसीलिए सरकार मंदिरोंका सरकारीकरण करनेका कानून करना चाहती है । अतः हम इस प्रकारकी सभाओंका आयोजन कर धर्मपर होनेवाले आघात हिंदुओंतक पहुंचाएंगे ।

 


हिंदुओ, ‘हिंदु राष्ट्र’ स्थापित करने हेतु क्रातिकारियोंका आदर्श लें !

– श्री. सुमित सागवेकर
पुणेके कोरेगांव पार्कके एक भागमें हज हाऊस बांधनेका प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है । इसके लिए सरकारने मूलधन भी निकालकर रखा है; परंतु यही सरकार वारकरियोंके लिए कुछ भी नहीं करती । चुनावसे पूर्व जनता राजा होती है; परंतु पश्चात वह याचक बन जाती है । इसके लिए राजनेताओंकोही बदलना पडेगा । इसलिए आगामी चुनावमें जनता कांग्रेसको निर्वासित किए बिना नहीं रहेगी । जिसप्रकार क्रांतिकारियोंने राष्ट्रके लिए जीवन समर्पित किया, उसीप्रकार ‘हिंदु राष्ट्र’ स्थापित करने हेतु सभी हिंदुओंको प्रयास करने चाहिए ।

क्षणिकाएं

१. धर्माभिमानी युवक श्री. सागर भवाल एवं श्री. मनोज दाभाडे सभा समाप्त होनेपर सेवा करने हेतु रुक गए । (धर्मकार्यमें त्वरित सम्मिलित होनेवाल धर्माभिमानियोंका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

२. धर्मजागृति सभाके लिए धर्माभिमानी श्री. अशोक शेट्ये मुंबईसे आए थे । जब सभा चालू थी, तब उन्होंने उत्स्फूर्ततासे घोषणाएं की । उन्हें आंखोंसे न्यून दिखाई देता है; तब भी हिंदुओंमें जागृति उत्पन्न होनेके विषयमें उनमें अत्यधिक उत्कंठा दिखाई दे रही थी ।

अभिप्राय

१. हिंदु जनजागृति समिति हिंदुओ तथा समाजमें होनेवाली विकृत घटनापर सदैव समाजमें जनजागृति करनेका कार्य कर रही है ।

– श्री. गणेश कैलास जाधव

२. यह सभा अत्यंत प्रखर एवं ‘हिंदु राष्ट्र’ स्थापित करनेकी दृष्टीसे आवश्यक ऐसी ही संपन्न हुई । इसके लिए हमारा ‘राजे शिवराय प्रतिष्ठान’ सदैव आपके साथ है !

– श्री. अतुल अनिल गोणते 

मंगलवारको पुनर्विलोकन बैठक !

सभा समाप्त होनेपर धर्मके लिए सक्रिय होनेवाले लोगोंके लिए ४ मार्चको संध्या समय ७ बजे महादेव मंदिर (अमृतेश्वर मंदिर), राजा मंत्री उद्यानके पास, एरंडवने, पुणेमें पुनर्विलोकन बैठक आयोजित की गई है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *