फाल्गुन शुक्ल पक्ष पंचमी , कलियुग वर्ष ५११५
सरकारद्वारा यदि १५ अप्रैलतक अवैध पशुवधगृह बंद नहीं किए गए, तो हिंदु उन्हें बंद करेंगे ! – धर्माभिमानी हिंदुआद्वारा चेतावनी
फलटनका अनधिकृत पशुवधगृह बंद करने हेतु ४०० से अधिक धर्माभिमानी एकत्र आए !
फलटन (जिला सातारा, महाराष्ट्र), ३ मार्च (वार्ता.) – फलटनका अनधिकृत पशुवधगृह बंद होनेहेतु समितिद्वारा आयोजित मोर्चेमें बोलते हुए हिंदू जनजागृति समितिके मुंबई प्रवक्ता वैद्य उदय धुरीने कठोरतासे प्रतिपादित किया कि केंद्रसरकारने मतोंकी राजनीतिके लिए पूरे देशमें पशुवधगृह चालू रखे हैं । प्रतिदिन करोडों गायोंको काटा जाता है । यह केंद्रशासन नहीं, अपितु कसाई शासन है । इस अवसरपर विविध हिंदुनिष्ठोंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि १५ अप्रैलतक सरकारद्वारा अवैध पशुवधगृह बंद नहीं किए गए, तो हिंदु स्वयं उन्हें बंद करेंगे ।
वैद्य धुरीने आगे कहा कि राजनेता अपने कार्यालयमें मोहनदास गांधीजीका छायाचित्र लगाते हैं । उसके नीचे लिखा होता है, ‘अहिंसा परमो धर्मः ।’; परंतु राजनेता इस तत्त्वका पालन नहीं कर सकते । इसलिए वे इसके नीचे हम राज्य करनेयोग्य नहीं हैं, नालायक हैं, ऐसा लिखें । इस मोर्चेमें ४०० से अधिक हिंदु उपस्थित थे ।
मोर्चेका प्रयोजन किसलिए ?
१. फलटन नगरमें मंगलवार पेठके कुरेशीनगरमें अनेक वर्षोंसे चालू अवैध पशुवधगृह स्थायी रूपसे बंद करें ।
२. यहांके कुछ व्यावसायिकोंने अपने घरोंमें दिनदहाडे गोहत्या चालू की है ।
३. राजनेताओंकी मतोंकी राजनीति एवं प्रशासनकी ढुलमुल नीतिके विरोधमें फलटनवासियोंका प्रचंड संताप !
ऐसा हुआ मोर्चा !
मोर्चेका आरंभ भगवान श्री गणेशजीका श्लोक गाकर एवं प्रखर धर्माभिमानी प्रा. रवींद्र येवलेके शुभहाथों धर्मध्वजका पूजन कर हुआ । इस अवसरपर श्री. अनुप शहाने धर्मध्वजको हार पहनाकर नारियल फोडा । क्रांतिसिंह नाना पाटिल चौकसे निकला मोर्चा छ. शिवाजी महाराज चौक, स्तंभ चौक, गजानन चौक तथा राममंदिरसे नगरपालिका चौकमें आनेके पश्चात वहांपर मान्यवरोंद्वारा मार्गदर्शन किया गया । श्री. विक्रम घोडकेने सूत्रसंचालन किया । मोर्चेके उपरांत प्रांताधिकारी एवं नगरपालिकाके मुख्याधिकारीको निवेदन दिया गया ।
सहभागी संगठन
वारकरी समाज, जैन संप्रदाय, पतंजली योग वेदांत सेवा समिति, भाजपा, हिंदू जनजागृति समिति, सनातन संस्था
मोर्चेमें सम्मिलित मान्यवर
प्रसिद्ध व्यापारी सर्वश्री मंगेश दोशी, मनुभाई पटेल, कमाशेठ, सन्मती सेवा दलके अध्यक्ष मिहीर गांधी, उपाध्यक्ष महावीर शहा एवं ३६ गोप्रेमी, पंढरपुरके श्री. गणेश लंके एवं अन्य गोप्रेमी, हिंगनगावके धर्माभिमानी
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात