आषाढ शु १०, कलियुग वर्ष ५११४
गुरुपूर्णिमाको होगी कर्णावती (अहमदाबाद) में शुद्ध भारतीय तत्त्वपर आधारित ‘पुनरुत्थान विद्यापीठ’ की स्थापना
कर्णावती ( अहमदाबाद ), २७ जून ( वृत्तसंस्था ) – प्रसिद्धिपत्रकमें कहा गया है कि कर्णावतीमें गुरुपूर्णिमा महोत्सवके शुभ अवसरपर विश्वके सर्वोत्कृष्ट गुरुकुल एवं आश्रम पद्धतिपर आधारित ‘पुनरुत्थान विद्यापीठ’की स्थापना की जाएगी । यह विद्यापीठ संपूर्ण रुपसे स्वायत्त शुद्ध भारतीय ज्ञानधाराके आधारपर चलाया जाएगा । यह विद्यापीठ निःशुल्क शिक्षा देगा ।
विद्यापीठके प्रमुख उद्देश्य हैं, प्रमाणित भारतीय शिक्षा एवं छात्रोंका समग्र विकास । विद्यापीठमें आरंभमें जिन चारों विभागोंसे काम किया जानेवाला है, वे हैं अध्ययन एवं अनुसंधान विभाग, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग, पारिवारिक शिक्षा विभाग एवं लोकशिक्षा विभाग । विद्यापीठके माध्यमसे राष्ट्रीय शिक्षामें योगदान देनेवाले १०१ विद्वानोंकी विद्वान परिषद गठित की जाएगी । प्राचीन ग्रंथोंका एक ग्रंथालय सिद्धकिया जाएगा । उसपर संशोधन करनेके अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे । शिक्षकका रूपांतर आचार्यमें होने हेतु प्रयास किए जाएंगे । कुल मिलाकर पुरातन भारतीय शिक्षाप्रणालीको अधिकाधिक ऊर्जितावस्था प्राप्त करवानेके प्रयास किए जाएंगे ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात