Menu Close

गुरुपूर्णिमाको होगी कर्णावती में भारतीय तत्त्वपर आधारित ‘पुनरुत्थान विद्यापीठ’ की स्थापना

आषाढ शु १०, कलियुग वर्ष ५११४

गुरुपूर्णिमाको होगी कर्णावती (अहमदाबाद) में शुद्ध भारतीय तत्त्वपर आधारित ‘पुनरुत्थान विद्यापीठ’ की स्थापना

कर्णावती ( अहमदाबाद ), २७ जून ( वृत्तसंस्था ) – प्रसिद्धिपत्रकमें कहा गया है कि कर्णावतीमें गुरुपूर्णिमा महोत्सवके शुभ अवसरपर विश्वके सर्वोत्कृष्ट गुरुकुल एवं आश्रम पद्धतिपर आधारित ‘पुनरुत्थान विद्यापीठ’की स्थापना की जाएगी । यह विद्यापीठ संपूर्ण रुपसे स्वायत्त शुद्ध भारतीय ज्ञानधाराके आधारपर चलाया जाएगा । यह विद्यापीठ निःशुल्क शिक्षा देगा ।

विद्यापीठके प्रमुख उद्देश्य हैं, प्रमाणित भारतीय शिक्षा एवं छात्रोंका समग्र विकास । विद्यापीठमें आरंभमें जिन चारों विभागोंसे काम किया जानेवाला है, वे हैं अध्ययन एवं अनुसंधान विभाग, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग, पारिवारिक शिक्षा विभाग एवं लोकशिक्षा विभाग । विद्यापीठके माध्यमसे राष्ट्रीय शिक्षामें योगदान देनेवाले १०१ विद्वानोंकी विद्वान परिषद गठित की जाएगी । प्राचीन ग्रंथोंका एक ग्रंथालय सिद्धकिया जाएगा । उसपर संशोधन करनेके अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे । शिक्षकका रूपांतर आचार्यमें होने हेतु प्रयास किए जाएंगे । कुल मिलाकर पुरातन भारतीय शिक्षाप्रणालीको अधिकाधिक ऊर्जितावस्था प्राप्त करवानेके प्रयास किए जाएंगे ।

स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *