Menu Close

हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !

११ अगस्त से मुंबई के स्थानकोंपर राष्ट्रध्वज का सम्मान करने हेतु उद्घोषणा !

मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश कार्यान्वित करने हेतु शासन एवं प्रशासन को निवेदन

स्वतंत्रता दिवसपर होनेवाली प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज की विडंबना रोकने हेतु हिंदू जनजागृति समितिद्वारा मुंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका प्रविष्ट की गई थी। तदुपरांत न्यायालय ने शासन को राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने के आदेश दिए। इस के अनुसार केंद्रीय गृह विभाग तथा महाराष्ट्र राज्य के गृह एवं शिक्षा विभाग ने परिपत्रक निकाले हैं। उच्च न्यायालयद्वारा शासन को राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने हेतु जिला तथा तहसील स्तरपर कृति समिति स्थापित कर उस में अशासकीय सामाजिक संस्थाओंका (एनजीओ)समावेश करने के आदेश दिए गए हैं। इस में प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजद्वारा होनेवाला अपमान रोकने हेतु विविध माध्यमोंसे जनजागृति करना अभिप्रेत है। इस लिए समितिद्वारा अनेक स्थानोंपर अभियान चलाएं जाते हैं तथा प्रशासकीय स्तर पर निवेदन भी दिए जाते हैं।

महापौर श्रीमती स्नेहल आंबेकर को निवेदन देते हुए श्री. वटकर, श्रीमती भगत एवं श्री. सोनार
निवासी जिलाधिकारी को निवेदन देते हुए समिति का प्रतिनिधिमंडल

मुंबई (महाराष्ट्र) : ४ अगस्त को हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा मध्य रेल्वे तथा मुंबई मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री. आलोक बडकुल को निवेदन देकर राष्ट्रध्वज का अपमान रोक कर राष्ट्रप्रेम जागृत करने हेतु यात्रियों में जनजागृति करने की विनती की गई।

इस पर श्री. बडकुल ने मध्य रेल्वे के मुंबई मंडल के सभी स्थानकोंपर जनजागृति के लिए उद्घोषणा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ११ अगस्त से उद्घोषणाएं दी जाएंगी एवं ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’, ऐसा संदेश लाखों यात्रियोंतक पहुंचेगा।

इस अवसर पर समिति के समन्वयक श्री. शिवाजी वटकर, सदस्य श्री. सतीश सोनार एवं श्रीमती नैना भगत उपस्थित थीं। (राष्ट्रध्वज का सम्मान करने के संदर्भ में उद्घोषणा करने का निर्णय लेनेवाले मध्य रेल्वे प्रशासन के पदाधिकारियोंका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

मुख्यमंत्री के साथ अन्य विभाग के उत्तरदायी अधिकारियोंको निवेदन

राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने हेतु ग्रामपंचायत स्तर पर समिति गठित ! – श्री. धनावडे, राजशिष्टाचार विभाग के उपसचिव

३ अगस्त को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, सूचना एवं जनसंपर्क महासंचालक श्री. चंद्रशेखर ओक, गृह विभाग के सहसचिव श्री. कैलाश गायकवाड तथा राजशिष्टाचार विभाग के उपसचिव श्री. घनावडे को भी समितिद्वारा निवेदन दिए गए। शासन की ओर से ग्रामपंचायत स्तरपर समिति गठित की गई है तथा इस में ग्रामसेवक, विद्यालय के मुख्याध्यापक, तलाठी, सरपंच तथा पुलिस पाटिल का समावेश होगा। उसीप्रकार उन्होंने कहा कि जिला एवं नगर विभाग स्तरपर समिति गठित करने के संदर्भ में शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा।

विद्यालयों में वीडियो कॉन्फरन्स के माध्यम से जागृति करने हेतु समिति की सहायता लेंगे ! – श्रीमती स्नेहल आंबेकर, महापौर, मुंबई

५ ऑगस्ट को यहां की महापौर श्रीमती स्नेहल आंबेकर को उच्च न्यायालय के आदेश पर कार्यवाही करने के संदर्भ में निवेदन दिया गया। इस समय उन्होंने इस संदर्भ में प्रसिद्धिपत्रक निकालने तथा शासन से पत्रव्यवहार करने का आश्वासन दिया। ४०० विद्यालयोंको एकत्रित मार्गदर्शन करने हेतु वर्च्युअल क्लासरूम के (वीडियो कॉन्फरन्स के) माध्यम से समिति के वक्ताओंकी सहायता ली जाएगी। उन्होंने समिति के विविध उपक्रमोंकी जानकारी लेकर संतोष व्यक्त किया तथा समिति के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि समिति के राष्ट्ररक्षा के कार्यक्रमों में महापालिकाद्वारा सहायता की जाएगी।

इस अवसर पर समिति के समन्वयक श्री. शिवाजी वटकर, सदस्य श्री. सतीश सोनार, श्रीमती नैना भगत एवं श्री. मारुती मोरे उपस्थित थे।

मुंबई के निवासी जिलाधिकारी को निवेदन एवं कृति समिति में सम्मिलित करने की विनती !

५ अगस्त को निवासी जिलाधिकारी श्री. थोरात ने मुंबई के जिलाधिकारी की ओर से सामिति के प्रतिनिधिमंडलद्वारा निवेदन स्वीकारा। उन्हें ऐसा बताया गया कि समितिद्वारा केबल चालक एवं चलचित्रगृहोंके माध्यम से स्थानीय लोगोंको दर्शाने हेतु जनजागृति करनेवाली श्राव्यचक्रिका उपलब्ध कराना संभव होगा। उसी प्रकार न्यायालय के आदेश के अनुसार एवं दिसंबर २०१४ के गृह विभाग के परिपत्रक के अनुसार शासनद्वारा राष्ट्रध्वज का सन्मान करने हेतु जिला एवं तहसील स्तर पर कृति समिति स्थापित करने तथा इस कृति समिति में अशासकीय सामाजिक संस्था के रूप में हिन्दू जनजागृति समिति का समावेश करने की जिलाधिकारी को विनती की गई।

इस अवसर पर समिति के समन्वयक श्री. शिवाजी वटकर, सदस्य श्री. सतीश सोनार एवं श्रीमती नैना भगत उपस्थित थीं।

पुलिस महानिरीक्षकद्वारा पुलिस महासंचालक को सूचना प्रस्तुत

महाराष्ट्र राज्य के कानून एवं सुरक्षा विभाग के पुलिस महानिरीक्षक श्री. प्रभात कुमार ने भी राज्य के सहायक पुलिस महासंचालकोंको सूचनाएं दी कि राज्य के सभी पुलिस थानोंद्वारा समिति के निवेदन के अनुसार गृह विभाग के दिसंबर २०१४ एवं १४ जून २०१४ के परिपत्रकोंपर कार्यवाही की जाए। समिति की जनहित याचिका एवं राष्ट्रध्वज अभियान की जानकारी पुलिस महासंचालक को दी गई।

इस अवसर पर समिति के समन्वयक श्री. शिवाजी वटकर, सदस्य श्री. सतीश सोनार एवं श्रीमती नैना भगत उपस्थित थे।

मुंबई पुलिस आयुक्त श्री. राकेश मारिया को भी समितिद्वारा निवेदन दिया गया।
……………………………………………………………………………………………………………………
देखिये, हिंदू जनजागृती समितीद्वारा कई वर्षोंसे राज्य और देश के विभिन्न प्रांतों में चलाये गये अभियान !
‘राष्ट्रध्वजका सम्मान करें’ 
……………………………………………………………………………………………………………………

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *