Menu Close

महाराष्ट्र : तुलजापुरके श्री भवानीदेवीके मंदिरमें सुरक्षाके विषयमें अधिकतम लापरवाही !

फाल्गुन शुक्ल पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११५

  * केवल सत्ता एवं धनका ही विचार करनेवाले राजनेता हिंदुओंके मंदिरकी सुरक्षाके विषयमें लापरवाह रहते हैं !

  परंतु इसका दुष्परिणाम हिंदुओंपर होता है !


धाराशिव (महाराष्ट्र) : यह स्पष्ट हो गया है कि तुलजापुरके श्री भवानीदेवी मंदिरके पुलिस, सुरक्षारक्षक एवं मंदिर संस्थानके अधिकारियोंमें मंदिरकी सुरक्षाके विषयमें पराकाष्ठाकी लापरवाही है । ‘दैनिक लोकमत’द्वारा किए गए ‘स्टिंग ऑपरेशन’ के कारण यह घटना सामने आई है । यह स्पष्ट हो गया है कि यदि इस प्रकारकी सुरक्षाव्यवस्था होगी, तो उसका जिहादी आतंकवादी सहज लाभ उठा सकते हैं । (वर्तमान समयके राजनेता तथाकथित ‘सेक्युलॅरिझम’का प्रदर्शन दिखाते हैं । इसलिए वे हिंदुओंके मंदिरोंकी सुरक्षाके विषयमें चिंता करते हुए दिखाई नहीं देते । और तो और भ्रष्टाचारसे सर्वाधिक भ्रष्ट पुलिस विभागको भी राजनेताओंके सामने चापलूसी करनेकी आदत पड गई है । अतः कर्तव्यमें कितना भी कसूर किया जानेपर राजनीतिक समर्थनके कारण हमें कोई हटा नहीं सकता, इस बातकी निश्चिती होनेके कारण ही पुलिस ऐसी लापरवाही बरतती है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

…ऐसा किया गया स्टिंग ऑपरेशन !

१. लोकमत समूहने ३ मार्चको दोपहरमें नए एवं पुराने बसस्थानकमें थैली एवं खानेका डिब्बा वहांके पूछताछ कक्षके पासके बेंचपर रख दिया । पौन घंटे तक इस विषयमें किसीने पूछताछ नहीं की थी । सुरक्षाहेतु नियुक्त पुलिसकर्मी भी इस कालावधिमें कहीं नहीं पाए गए 

२. मंदिरमें दर्शन करते हुए भी वहांके पत्थरके फर्शपर एक थैली रखी गई थी । पुजारियोंके साथ सुरक्षारक्षक एवं पुलिसकर्मियोंने इस थैलीको देखा; परंतु इस विषयमें किसीने कोई पूछताछ नहीं की ।

३. मंदिरके बाहरके क्षेत्रमें पुलिस एवं सुरक्षारक्षक भी वहां होनेवाली हलचलकी ओर दुर्लक्ष कर रहे हैं, ऐसा ध्यानमें आया । पुलिसकर्मियोंकी गाडीके पास रखे थैलीके संदर्भमें भी किसीने पूछताछ नहीं की । (इतने लापरवाह पुलिसकर्मी जनताकी रक्षा कैसे करेंगे ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

४. श्री भवानीदेवीके मंदिरमें कोई भी वस्तु ले जाना प्रतिबंधित है; परंतु प्रवेशद्वारसे लेकर दर्शन मंडपतक लोकमतके प्रतिनिधि भोजनका डिब्बा लेकर मंदिरमें गए; परंतु किसीने भी डिब्बेवाली थैलीको खोलकर नहीं देखा ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *