• नेपाल से बोध लेकर भारत के अधिकांश हिन्दुओं को भी ‘हिन्दू राष्ट्र’ की मांग हेतु संगठित होना चाहिए !
काठमांडू : नेपाल का संविधान अंतिम चरण में है। इस पार्श्वभूमि पर नेपाल को ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित करने हेतु पिछले कुछ दिनोंसे देश के अनेक जिलों में आंदोलन, मोर्चे एवं अनशन किए जा रहे हैं।
इस के अंतर्गत ५ अगस्त को ‘सनातन हिन्दू मोर्चा’ संगठनद्वारा एक भव्य मोर्चा निकाला गया। इस अवसर पर नेपाल को सनातन ‘हिन्दू राष्ट्र’ नेपाल घोषित करने की मांग की गई। साथ ही गोहत्या के विरुद्ध भी आवाज उठाई गई।
इस मोर्चे में सनातन हिन्दू मोर्चा, राष्ट्रीय धर्मसभा नेपाल, विष्णो हिन्दू महासंघ, नेपाल ज्योतिष परिषद, साऊथ एशियन स्ट्रो फेडरेशन, नेपाल पुरोहित संघ, जय संगत इत्यादि संगठनोंके साथ २४ हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंके सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे। (नेपाल में भूकंप के कारण महाविध्वंस होनेपर भी स्वयं पर आए दुख का विचार न कर ‘हिन्दू राष्ट्र’ की स्थापना हेतु निश्चित रूप से खडे रहनेवाले नेपाली हिन्दू धर्माभिमानियोंका अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
इस अवसर पर डॉ. माधव भट्टराय के साथ अनेक नेताओंने उपस्थित लोगोंको संबोधित किया। इन नेताओंने कहा कि नेपाली माता, हमारी नेपाली टोपी, हमारे माथे पर लगाया तिलक ‘हिन्दू राष्ट्र’ की मांग कर रहे हैं। जब तक ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित नहीं होगा, तब तक आंदोलन चालू ही रहेगा। नेपाल का दूसरे बडे नगर पोखरा में भी हिन्दुओंने आंदोलन किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात