Menu Close

कर्नाटक : हिंदुओंके कार्यक्रम हेतु प्रथम अनुमति न देनेवाली पुलिसने अंततः अनुमति दी !

फाल्गुन शुक्ल पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११५

हिंदुओंके संगठित होनेका परिणाम !

बेलतंगडी (कर्नाटक) – यहांकी पुलिसद्वारा हिंदुओंके कार्यक्रमको अनुमति न देनेपर आसपासके हिंदु बंधुओंने ही कार्यक्रमकी रक्षाका दायित्व लेकर उसे सफल करनेका निश्चय किया जिससे वरिष्ठ जिला पुलिस अधिकारियोंको अनुमति देनी ही पडी । विश्व हिंदु परिषद, बजरंग दल, वीर केसरी शाखा एवं गांवके लोगोंकी सहायतासे स्थानीय विद्यालयके प्रांगणमें शनिश्वर पूजा तथा धार्मिक सभा आयोजित करनेका नियोजन अनेक माह पूर्व ही किया गया था ।
 इस धार्मिक सभामें श्रीराम क्षेत्रके श्री ब्रह्मानंद सरस्वती स्वामीजी तथा करींजे श्री मुक्तानंद स्वामीजी आशीर्वचन देनेवाले हैं एवं रा.स्व. संघके क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख डॉ. प्रभाकर भट मार्गदर्शन करनेवाले हैं ।

धर्मांधोंके कार्यक्रमको अनुमति देते समय पुलिस कभी ऐसा करती है क्या ?
पुलिसद्वारा हिंदुत्ववादियोंकी जानकारी लेना एवं चित्रीकरण करना

पुलिसने उपरोक्त संगठनोंके १० लोगोंको पुलिस थानेमें बुलाकर, उनके नाम-पते लिए । साथ ही उनका चित्रीकरण किया एवं तदुपरांत कार्यक्रम हेतु अनुमति दी ।     

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *