Menu Close

अमेरिका : श्री गणेशजीके चित्रवाले तैराकीके वस्त्रोंकी बिक्री रोकनेमें हिंदुओंको मिली सफलता !

फाल्गुन शुक्ल पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११५

अमेरिकाकी मारा हॉफमैन कंपनीने श्री गणेशजीका अनादर किया

नेवाडा (अमेरिका) – ग्राहकोंके लिए उपयोगी वस्त्रोंकी रचना करनेवाली 'अमेरिका' स्थित कंपनी 'मारा हॉफमैन'द्वारा बनाए तैराकीके वस्त्रोंपर 'श्री गणेशजी'का चित्र छापकर हिंदुओंके देवताके अपमानसे हिंदु आहत हुए तथा उन्होंने ये उत्पादन बाजारसे वापस मंगवानेकी मांग की थी । अंतत: हिंदुओंके तीव्र निषेधको सफलता मिली तथा इस कंपनीने श्री गणेशजीके चित्रवाले तैराकीके वस्त्रोंकी बिक्री रोक दी है ।
इसके साथ ही ऐसा ध्यानमें आया है कि इस उत्पादनकी बिक्री करनेवाले दो संकेतस्थल निमन माकर्स एवं अमेजोन कॉम ने भी इस उत्पादनकी बिक्री रोक दी है । यह जानकारी हिंदु धार्मिक नेता श्री. राजन जेदजी ने दी है । श्री. राजन जेदजी ने कंपनीको निषेध पत्र भेजा था । 'श्री. राजन जेद'जी ने बताया कि उन्होंने अमेरिकाकी ग्राहकोपयोगी कंपनियोंके विपणन अधिकारियोंसे हिंदुओंकी धर्मशिक्षा लेनेका सुझाव दिया है । इससे नवीन उत्पादन बाजारमें लाते समय उसके विषयमें हिंदु ग्राहकों एवं समाजकी भावना समझमें आएगी तथा पुन: ऐसी चूकें नहीं होंगी ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *