फाल्गुन शुक्ल पक्ष सप्तमी, कलियुग वर्ष ५११५
पनवेलमें राष्ट्रीय हिंदु आंदोलन
ऐतिहासिक पांडववाडा राष्ट्रीय स्मारकके रूपमें जतन करें !
आंदोलनमें सहभागी धर्माभिमानी
पनवेल, २ मार्च (वार्ता.) – रामनाथ (अलीबाग)में मोर्बा पशुवधगृहके विरुद्ध आयोजित मोर्चामें हिंदू जनजागृति समितिद्वारा की गई सहायताके विषयमें उनके आभार ! भारतमें कहीं भी गोहत्याके संदर्भमें घटना घटनेपर उसका विरोध करेंगे ! अपने शासनकर्ताओंको आदर्श होना आवश्यक है । हम सभीको हिंदु राष्ट्रको प्राथमिकता देनेवाले शासनकर्ताओंको ही मत देना आवश्यक है । आगे चलकर भी समितिके सभी उप्रकमोंमें जैन समाज सदा ही सहयोग देगा, जैन संप्रदायके श्री. मोतीलाल जैनने ऐसा प्रतिपादन किया । वे पनवेलमें आयोजित राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनमें बोल रहे थे । इस आंदोलनमें ७५ हिंदु धर्माभिमानी उपस्थित थे ।
आंदोलनमें उपस्थित संत तथा मान्यवर
राष्ट्रीय वारकरी सेनाके कोकण प्रांताध्यक्ष ह.भ.प. बापू महाराज रावकर, सनातन संस्थाके श्री. जगन्नाथ जांभळेगुरुजी, स्वाध्याय संचालक, पनवेलके श्री. महेश नाईक, श्री संत गाडगेबाबा विचारोंके प्रचारक ह.भ.प. रामदास महाराज चौधरी, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. मिलींद पोशे, प्रखर हिंदुत्ववादी श्री. मनोहर कुलकर्णी, योग वेदांत समितिके श्री. प्रकाश माणिक
क्षणचित्र
१. इस अवसरपर पनवेलके श्री. शैलेश करंदीकर गुरुजीने दैनिक सनातन प्रभातमें पांडववाडाके संदर्भमें छपे वृत्तका छायाचित्र खींचकर ‘व्हॉट्स अॅप’ के ग्रुपमें पोस्ट किया ।
२. गोपनीय विभागकी पुलिसने सादे वस्त्रोंमें आकर आंदोलनका चित्रीकरण किया ।
३. श्री. महेश नाईक तथा श्री. मनोहर कुलकर्णीने भी विचार प्रस्तुत किए ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात