Menu Close

अकोला (महाराष्ट्र) स्थित पशुवधगृह निरस्त करने हेतु ‘राष्ट्रीय हिंदु आंदोलन’ !

फाल्गुन शुक्ल पक्ष सप्तमी, कलियुग वर्ष ५११५

अकोला (महाराष्ट्र) : राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनमें ८० लोगोंकी उपस्थिति

अकोला (महाराष्ट्र) – राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनके माध्यमसे अकोला स्थित गांधी चौकपर सभी हिंदुनिष्ठ संगठन तथा गोरक्षक दलोंने २ मार्चको दोपहर ३ से सायं ५ की कालावधिमें ८० लोगोंने तीव्र आंदोलन किया ।
१. अकोलामें पशुवधगृह हेतु भूमिपूजन भले ही संपन्न हुआ हो, उसके पश्चात भी सभी हिंदुनिष्ठ संगठनोंद्वारा तीव्र विरोध कर दो बार वैध पद्धतिसे आंदोलन किया गया है; किंतु प्रशासनने उस ओर अनदेखा किया ।
२. अकोला स्थित पशुवधगृह निरस्त करने हेतु २ मार्चको आयोजित आंदोलनके अवसरपर हिंदुनिष्ठ संगठनोंने अगले नियोजित मोर्चेमें विशाल संख्यामें सम्मिलित होनेका निर्धार किया है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *