Menu Close

फिलाडेल्फिया (अमेरिका) : कला संग्रहालयमें प्राचीन हिंदु मंदिरके समान मंडप !

फाल्गुन शुक्ल पक्ष षष्ठी, कलियुग वर्ष ५११५ 
फिलाडेल्फिया (अमेरिका) – यहांके फिलाडेल्फिया कला संग्रहालयमें वर्ष १५५० में मदुराईमें निर्माणकार्य किए गए हिंदु मंदिरके मंडपके स्वरूपवाला मंडप  निर्माण किया गया है । इस मंडपमें श्रीकृष्ण, शिव, हनुमानके समान रामायण एवं महाभारतके देवताओंकी मूर्ति स्थापित की गई है । कला संग्रहालयमें भी हिंदु देवताओंकी अनेक प्राचीन मूर्तियां प्रदर्शित की गई हैं । 
अमेरिकाके हिंदु धार्मिक नेता श्री. राजन जेदने फिलाडेल्फिया कला संग्रहालयका अभिनंदन कर यह बताया कि हिंदु संस्कृतिमें कलाका महत्त्व अनन्य साधारण है । प्राचीन धर्मग्रंथमें देवताओंके वस्त्रकी प्रतिमा तथा लकडीकी प्रतिमाका उल्लेख पाया जाता है । 
फिलाडेल्फिया कला संग्रहालयकी स्थापना वर्ष १८७६ में हुई है । इस संग्रहालयके २०० कक्षोंमें विश्वके देशोंसे संग्रहित किए गए लगभग २ लक्ष २७ सहस्र कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *