Menu Close

ठाणे (महाराष्ट्र) : निवासी जनपदाधिकारी एवं विधायक एकनाथ शिंदेको हिंदू जनजागृति समितिद्वारा निवे

फाल्गुन शुक्ल पक्ष दशमी, कलियुग वर्ष ५११५

पू. रघुनंदनगिरी महाराजके देहत्यागके संदर्भमें वृत्त

क्या वनविभागने इस प्रकार मस्जिदपर कार्रवाई करनेका वक्तव्य दिया होता ? एवं ऐसा किया होता, तो उसके क्या परिणाम भुगतने पडते, इसका वनविभागको पता है ?


दाइं ओरसे श्री. मनोज गोर्‍हाडको निवेदन प्रस्तुत करते हुए सर्वश्री 
चंद्रसेन समेळ, चंद्रकांत मोरे, प्रकाश बाराई तथा विश्वास साळवी

ठाणे (महाराष्ट्र) : ६ मार्चको हिंदू जनजागृति समिति तथा पू. रघुनंदनगिरी महाराजके भक्तोंद्वारा निवासी जनपदाधिकारी मनोज गोर्‍हाड एवं शिवसेना विधायक श्री. एकनाथ शिंदेको निवेदन प्रस्तुत किया गया । उसमें यह मांग की गई कि श्री गंगेश्वर महादेव शिवमंदिर गिरानेके संदर्भमें वनविभागद्वारा आततायीपन तथा अवैधानिक ऐसी किसी भी प्रकारकी कार्रवाई न हो । मंदिरकी देखभाल करनेवाले पू. रघुनंदनगिरी महाराजके देहत्यागके लिए उत्तरदायी वनविभागके अधिकारियोंपर कार्रवाई होनी चाहिए । 

उस समय समितिके श्री. अभिजीत भोजणे एवं महाराजके भक्त सर्वश्री चंद्रसेन समेळ, प्रकाश बाराई, चंद्रकांत मोरे, विश्वास साळवी उपस्थित थे । 

इस निवेदनमें प्रस्तुत किया गया है कि महाराजके देहत्यागका निमित्त होकर भी वनविभाग इस मंदिरका नया निर्माणकार्य गिरानेकी भाषा बोल रहा है । येऊरके वनमें आज भी कुछ राजनेताओंके अवैध बंगले, साथ ही अन्य धर्मियोंके प्रार्थनास्थल हैं । उसपर किसी भी प्रकारकी कार्रवाई न कर तथा आचारसंहिता होते हुए भी वनविभागद्वारा केवल मंदिरपर कार्रवाई करनेकी भूमिकाके कारण अनेक प्रश्न उत्पन्न हुए हैं । अतः धाराओंकी ओर अनदेखा कर किसी भी प्रकारकी पूर्वसूचनाके बिना मंदिरपर कार्रवाई करनेका पाप न करें । 

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *