Menu Close

हिंदुओंकी मांग : राजनीतिक दलोंको उनके घोषणापत्रमें राष्ट्रहितके दृष्टीकोणसे हिंदुओंकी मांगों

फाल्गुन शुक्ल पक्ष अष्टमी, कलियुग वर्ष ५११५

शिवसेना विधायक श्री. एकनाथ शिंदे तथा विधायक श्री. राजन विचारेको निवेदन !

चुनाव घोषणापत्रमें हिंदुओंकी मांगें समाविष्ट करें !


शिवसेनाके ठाणे जनपद संपर्क प्रमुख विधायक श्री. एकनाथ शिंदेको

निवेदन प्रस्तुत करते हुए समितिका शिष्टमंडल

ठाणे (महाराष्ट्र) : भारतमें हिंदु समाज बहुसंख्यक होनेपर भी हिंदुओंकी छोटी-बडी मांगोंका विचार नहीं किया जाता । इसलिए इस समय चुनावमें यदि हिंदुओंके मत चाहिए, तो राजनीतिक दलोंको उनके घोषणापत्रमें राष्ट्रहितके दृषि्टकोणसे हिंदुओंकी मांगोंको समाविष्ट करना चाहिए, इस उद्देश्यसे ६ मार्चको हिंदू जनजागृति समितिद्वारा शिवसेनाके ठाणे जनपद संपर्क प्रमुख विधायक श्री. एकनाथ शिंदे तथा ठाणे लोकसभाके महायुतीके उम्मीदवार विधायक श्री. राजन विचारेको निवेदन प्रस्तुत किया गया । श्री. शिंदेने यह आश्वासन दिया कि हम इन सभी सूत्रोंपर विचार करेंगे । 

उस समय विहिंपके ठाणे विभाग सहमंत्री श्री. विक्रम भोईर, बजरंग दलके श्री. अनिल मोरे, श्री. आशुतोष तिवारी, श्री. विजय पिसे, श्री. चौहान, ठाणेके गंगेश्वर मंदिरके साधु तथा सेवक, सनातन संस्थाकी श्रीमती सविता लेले, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. अभिजीत भोजणे आदि उपस्थित थे । 

इस निवेदनमें :

१. संपूर्ण देशमें गोहत्या-बंदी अधिनियम लागू करना चाहिए ।

२. अयोध्यामें राममंदिरका निर्माणकार्य करें !

३. रामसेतुको राष्ट्रीय स्मारक घोषित करें !

४. धार्मिक हिंसाविरोधी विधेयकके समान हिंदुद्रोही कानून निरस्त करें !

५. देवस्थानोंका सरकारीकरण बंद करें !

६. धर्मांतरणपर कानूनी बंदी डालें !

७. प्रलोभन हेतु यदि कोई धर्मपरिवर्तन करता है, तो उसपर कडी कार्रवाई करनी चाहिए ।

८. गंगा नदीके साथ सर्व प्रदूषित नदियोंके शुद्धीकरणका अभियान आरंभ करें !

ये मांगें समाविष्ट हैं । 

पनवेलके कांग्रेस विधायक प्रशांत ठाकुरको निवेदन !

पनवेल (महाराष्ट्र) – यहांके कांग्रेसके विधायक प्रशांत ठाकुरको भी हिंदू जनजागृति समितिद्वारा उपर्युक्त मांगोंका निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस समय विधायकोंने यह आश्वासन दिया कि ये मांगें दलकी बैठकमें प्रस्तुत करेंगे । उस समय तीव्र हिंदुनिष्ठ सर्वश्री मनोहर कुलकर्णी, समितिके अतुल देशपांडे एवं डॉ. भरत बुगडे उपस्थित थे ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *