फाल्गुन शुक्ल पक्ष नवमी, कलियुग वर्ष ५११५
|
मुंबई : मझगांव डॉक पर नेवी के युद्धपोत आईएनएस कोलकाता में धमाका हुआ है। इस धमाके में एक ऑफिसर की मौत हो गई।
मुंबई में नेवी के जहाज पर धमाके में कमांडर लेवल के एक ऑफिसर की मौत हुई है। आईएनएस कोलकाता जून में नौसेना में शामिल होने वाला था।
गौरतलब है कि नेवी की पनडुब्बी सिंधुरत्न में जहरीला धुआं भर जाने से हाल ही में दो नेवी ऑफिसरों की मौत हो गई थी और सात ऑफिसर बेहोश हो गए थे। इस हादसे के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नेवी चीफ ऐडमिरल डी. के. जोशी ने इस्तीफा दे दिया था।
स्त्रोत : नीती सेन्ट्रल