Menu Close

आतंक : बंधकों को मारने का नया तरीका, देखिए इस्लामिक स्टेट का नया वीडियो

काबुल : आतंक के नाम से जाने जाने वाले संगठन ISIS ने एक नया वीडियो जारी किया है जो बहुत ही दर्द नाक है। बता दें कि वीडियो कथित तौर पर अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में फिल्माया गया है। यह जगह अफगानिस्तान और पाकिस्तान बॉर्डर पर है। इसमें १० बंधकों को एक जगह पर ले जाकर उन्हें बम पर बैठाकर, उडा दिया जाता हैं। हम आपको इस वीडियो की पूरी कहानी बताते है कि आखिर इस वीडियो को जारी करना का आईएस का क्या खास मकसद है।

बता दें कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने दस बंधकों की हत्या का नया वीडियो बिल्कुल फिल्मी तरीके से बनाया है। यह जगह अफगानिस्तान और पाकिस्तान बॉर्डर पर है, जो संगठन के नियंत्रण वाले इराक-सीरिया से करीब १६०० किलोमीटर दूर है। वीडियो में आतंकी १०  बंधकों को आईईडी से उडाते दिख रहे हैं। आईएसआईएस के दावे के मुताबिक, सभी १० बंधकों पर धार्मिक नियमों को तोडने का आरोप था। सोशल मीडिया पर संगठन समर्थक कुछ यूजर्स का कहना है कि जिनकी हत्या की गई, वो तालिबान लडाके हैं। हालांकि, वीडियो में ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

आईएसआईएस के पुराने वीडियोज की तरह इसे भी प्रोफेशनल तरीके से शूट और एडिट किया गया है। हाई डेफिनेशन वीडियो में आतंकी घोडे से आते दिखते हैं। वीडियो के पहले सीन में एक-एक कर बंधकों का चेहरा दिखाया जाता है और वे जुर्म कबूल करते हैं। अगले सीन में कुछ आतंकी घोडे से आते दिखते हैं। पहाड की किसी लोकेशन पर आतंकी जमीन पर बंधकों को घुटनों के बल बिठाते हैं। इस दौरान हर बंधक के पीछे एक बंदूकधारी आतंकी खडा रहता है। एक आतंकी संगठन का झंडा लिए भी दिखाई देता है। हाल ही में आईएसआईएस ने तालिबान लडाकों का सिर कलम करने का वीडियो भी जारी किया था।

स्त्रोत : हरिभूमि 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *