राष्ट्रप्रेमियों, राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु सफलता प्राप्त होने के संदर्भ में ईश्वरचरणों में कृतज्ञता व्यक्त करें !
ठाणे (महाराष्ट्र) : १५ अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिन मनाने के पश्चात राष्ट्रध्वज इधर-उधर गिरे हुए पाए जाते हैं। इस से राष्ट्रध्वज का अनादर होता है।
यह अनादर रोकने के लिए हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ‘राष्ट्रध्वज का आदर करें’, अभियान आयोजित किया जाता है। इसी दृष्टि से ठाणे पुलिस अधीक्षकोंको निवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात ठाणे पुलिस अधीक्षक श्री. राजेश प्रधान ने समिति के शिष्टमंडल को यह आश्वासन दिया कि, हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा किया जानेवाला राष्ट्रसेवा का कार्य प्रशंसनीय है। समिति के प्रयासोंके कारण राष्ट्रध्वज के अनादर की मात्रा ७० प्रतिशत से अल्प हुई है।
अनादर रोकने हेतु समिति स्थापन करने की दृष्टि से मैं जनपदाधिकारियोंके साथ विचारविमर्श करूंगा। इस पर नियंत्रण लाने के लिए पुलिस विभाग को आवश्यक सूचना दूंगा।
उस समय समिति के श्री. मुकुंद घाणेकर, श्रीमती सविता लेले, श्री. सुमीत वर्मा, श्री. अतुल देव तथा बजरंग दल के श्री. विष्णु शुक्ल उपस्थित थे।
इस अभियान का ही एक हिस्सा अर्थात ठाणे जनपदाधिकारी, ठाणे, कल्याण, अंबरनाथ, भिवंडी के तहसीलदार, पुलिस अधिकारी, साथ ही पृथक शासकीय अधिकारियोंको निवेदन प्रस्तुत किया गया।
प्रशासकीय अधिकारियोंद्वारा सकारात्मक प्रतिसाद !
ठाणे
ठाणे जनपदाधिकारी डॉ. अश्विनी जोशी तथा तहसीलदार श्री. विकास पाटिल, साथ ही ठाणे के निवासी नायब तहसीलदार, श्री. पंढरीनाथ श्रीराम भोईर, सहपुलिस आयुक्त श्री. लक्ष्मी नारायण इत्यादि को समितिद्वारा निवेदन प्रस्तुत किया गया।
कल्याण
कल्याण के तहसीलदार श्री. किरण सुरवसे को निवेदन प्रस्तुत किया गया। उस समय उन्होंने समिति के कार्य की प्रशंसा की। साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि, प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज विक्रय करनेवालोंपर कार्रवाई करेंगे।
उस समय समिति के श्री. विजय ठाकरे, भाजपा के कल्याण शहर उपाध्यक्ष आधुनिक वैद्य श्री. उपेंद्र डहाके, साथ ही सनातन संस्था के श्री. अमोल पालेकर तथा श्री. गोरक्ष नाईक इत्यादि उपस्थित थे।
अंबरनाथ के तहसीलदार श्री. अमित सानप से भी समिति के शिष्टमंडल ने भेंट कर निवेदन प्रस्तुत किया।
भिवंडी
भिवंडी पुलिस, भिवंडी के तहसीलदार वी.एस्. लंभाते तथा भिवंडी परिमंडल २ के उपायुक्त श्री. सुधीर दाभाडे को निवेदन प्रस्तुत किया गया।
उस समय श्री. दाभाडे ने बताया कि, हम बैठक आयोजित कर प्रबोधन करेंगे। भिवंडी तहसील पुलिस थाने के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक श्री. विजयसिंह पवार को निवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात उन्होंने बताया कि, उनके कक्षा में रहनेवाले दुकानदारोंको पत्रक तथा नोटीस भेजकर उनका प्रबोधन करेंगे। भिवंडी के शिक्षण मंडल के अधिकारी श्री. गजानन मंदाडे ने बताया कि, उनके कक्षा में आनेवाली १३२ पाठशालाओंको नोटीस भेजूंगा। साथ ही यह भी बताया कि, समितिद्वारा पाठशालाओंमें प्रबोधनात्मक कार्यक्रम करने के लिए सहकार्य करेंगे।
…………………………………………………………………
आप इस अभियान कि विस्तृत जानकारी यहां ले सकते हैं !
‘राष्ट्रध्वजका सम्मान करें’
…………………………………………………………………
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात