सातारा (महाराष्ट्र) – पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समिति द्वारा श्री महालक्ष्मी देवस्थान का अविभाज्य भाग वाला मणिकर्णिका कुंड बंद कर उस पर शौचालय बनाने का क्रोधजनक कार्य किया गया है । हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा निवासी उपजिलाधिकारी श्री. संजीव देशमुख को कथित शौचालय को त्वरित हटा कर भक्तों के लिए मणिर्किणका कुंड चालू करने की मांग का निवेदन दिया गया है । श्री. देशमुख ने निवेदन पर ध्यान केंद्रित कर उसे त्वरित कोल्हापुर जिलाधिकारी को भेजा ।
इस संदर्भ में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ऐसी चेतावनीr दी गई है कि १५ अप्रैल २०१३ को कोल्हापुर के तत्कालीन जिलाधिकारी ने मणिर्किणका कुंड का शौचालय निकालने का आदेश देकर भी जानबूझकर पश्चिम महाराष्ट्र देवस्थान समिति ने उसका पालन नहीं किया । इस प्रकरण में ध्यान देकर हिन्दुओं की धर्मश्रद्धाओं की विडंबना को त्वरित रोकें, अन्यथा भक्तों को आंदोलन छेडना पडेगा । इस अवसर पर श्री. हेमंत सोनवणे, श्रीमती रूपा महाडिक, श्रीमती जाह्नवी भरमगुंडे, सर्वश्री राहुल भरमगुंडे, दीपक डाफले एवं विनायक कुलकर्णी उपस्थित थे ।
कराड में निवेदन
कराड – सातारा समान कराड में भी तहसीलदार श्री. राजेंद्र शेलके को मांग का निवेदन दिया गया । इस अवसर पर श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान के श्री. आबा मुळीक, भाजपा के श्री. गणेश कापसे, हिन्दू जनजागृति समिति के सर्वश्री विजय चौहान, अभिजीत कारंडे, संभाजी जगताप, िंचतामणि पारखे एवं सनातन संस्था की श्रीमती नीला देसाई तथा लक्ष्मण पवार उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात