फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११५
|
जयपुर – 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए दिन और रंग के अनुसार फॉर्म भरवाएं जा रहे हैं। यह फॉर्म भी बालटाल व पहलगाम के मार्ग के लिए अलग-अलग भरवाएं जा रहे हैं। यात्रा 10 अगस्त तक चलेगी। यदि आप पहलगाम मार्ग से सोमवार से यात्रा शुरू कर रहे हैं तो हल्का बैंगनी और शनिवार से शुरू कर रहे हैं तो खरबूजे के रंग का फॉर्म भरना होगा। इसी प्रकार यदि बालटाल मार्ग से मंगलवार को यात्रा शुरू कर रहे हैं तो नीला और रविवार से कर रहे हैं तो आडू के रंग का फॉर्म भरना होगा ।
पंजीयन शुल्क बढ़ा
वर्ष 2013 में जहां 30 रूपए प्रति यात्री पंजीयन शुल्क लिया गया था, वहीं इस बार अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इसे बढ़ाकर 50 रूपए कर दिया है।
इन बैंक शाखाओं पर मिल रहे फॉर्म
एमआई रोड पांच बत्ती स्थित जम्मू एण्ड कश्मीर बैंक व टोंक रोड पर नेहरू प्लेस स्थित पीएनबी की शाखा में पंजीयन फॉर्म मिल रहे हैं। पांच बत्ती की जम्मू एण्ड कश्मीर बैंक की शाखा पर सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक फॉर्म लिए व जमा कराए जा सकते हैं।
दूर हुई पंजीयन की बाधा
जम्मू एण्ड कश्मीर बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार कौल के अनुसार शुक्रवार तक शाखा से 250 आवेदन बिक चुके थे। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से पंजीयन के लिए यात्री को मेडिकल प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य किया गया था। लेकिन बोर्ड की ओर से चिकित्सकों की सूची नहीं आने के कारण पंजीयन नहीं किया जा रहा था। बोर्ड ने अब सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों, चीफ मेडिकल ऑफिसर्स, सब डिस्ट्रिक हॉस्पिटल्स की ओर से जारी मेडिकल सर्टिफिकेट को स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार तक 150 पंजीयन हो चके थे।
स्त्रोत : राजस्थान पत्रिका