पाटोदा (बीड) तथा आजरा (कोल्हापुर) में निवेदन !
पाटोदा (बीड, महाराष्ट्र) – राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु हिन्दूत्वनिष्ठों द्वारा १३ अगस्त के दिन यहां के तहसीलदार कार्यालय में नायब तहसीलदार श्री. गंधे को निवेदन प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात् गटविकास अधिकारी भोरे, साथ ही पाटोदा पुलिस थाने के अंमलदार सय्यद ने निवेदन का स्वीकार किया । यह निवेदन प्रस्तुत करते समय हिन्दूत्वनिष्ठ सर्वश्री वैभव सोनटक्के, सतीश गोरे इत्यादि उपस्थित थे ।
आजरा में तहसीलदार ने समिति की ध्वनिचित्रफीत मांग कर उसका प्रसारण किया !
आजरा (जनपद कोल्हापुर) – हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा यहां की तहसीलदार शिल्पा ठोकडे को राष्ट्रध्वज का आदर करने के संदर्भ में निवेदन प्रस्तुत किया गया । निवेदन पढने के पश्चात् उन्होंने राष्ट्रध्वज का आदर करने के संदर्भ की ध्वनिचित्रफीत मांगी । इस ध्वनिचित्रफीत का तहसील के सभी अधिकारी तथा कर्मचारियों को प्रोजेक्टर द्वारा प्रसारण किया । उस समय ११० लोग उपस्थित थे । गटविकास अधिकारियों द्वारा भी समिति के इस अभियान को उत्स्र्पूâत रूप से प्रतिसाद प्राप्त हुआ ।
हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वजका सम्मान करें’ अभियान !
• प्रशासन को ऐसा निवेदन क्यों देना पडता है ?
• राष्ट्रध्वज की विडंबना न हो, इस लिए प्रशासन स्वयं कार्यवाही क्यों नहीं करता ?
नई देहली : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में होनेवाली राष्ट्रध्वज की विडंबना रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा उत्तरप्रदेश के नोएडा, हरियाणा के फरिदाबाद तथा उडिसा के राऊरकेला में प्रशासन को निवेदन दिए गए।
फरिदाबाद में जिलाधिकारीद्वारा सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य की प्रशंसा
इस समय नगर न्यायदंडाधिकारी श्री. अंकिल ने अध्यात्म के विषय में जिज्ञासा से जानकारी ली तथा राष्ट्रध्वज के विषय में चक्रिका (वीडियो), हस्तपत्रक एवं इस संदर्भ में सनातन प्रभात का विषय देख कर सनातन संस्था एवं हिन्दू जनजागृति समिति की प्रशंसा की।
क्षणिका
श्री. अंकिल को उनके कार्यालय में सीढी पर लगाए देवी-देवताओंके टाईल्स के विषय में बताने पर उन्होंने त्वरित ध्यान देकर संबंधित अधिकारी को टाईल्स निकालने का आदेश दिया।
…………………………………………………………………
आप भी इस अभियान कि विस्तृत जानकारी यहां ले सकते हैं !
‘राष्ट्रध्वजका सम्मान करें’
…………………………………………………………………
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात