फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११५
ऐसे धर्मप्रेमी सर्वत्र हों !
|
संभाजीनगर (महाराष्ट्र) : यहांके एक हिंदु बहुसंख्यक बस्तीके चारों ओरसे धर्मांधोंद्वारा अवैध रूपसे सुरक्षादीवार बांधनेका प्रयास आरंभ (चालू) किया गया था; परंतु शिवसैनिक एवं हिंदुनिष्ठोंने उसपर आपत्ति उठाते हुए कथित बांधकाम चालू होनेसे पूर्व ही रोक दिया । (अवैधानिक रूपसे दीवार बांधकर मस्जिदका निर्माणकार्य करनेवाले धर्मांधोंके विरुद्ध तत्परतासे संगठित होनेवाले हिंदुओंका अभिनंदन ! ऐसे धर्मप्रेमी सर्वत्र हों ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
१. २० वर्षपूर्व धर्मांधोंद्वारा यहां एक मस्जिदका निर्माणकार्य किया गया था । कुछ समय पश्चात पत्रेका आवास खडा कर उसे बढाया गया । अब यह मसि्जद २० बाय ५० वर्ग फूटमें व्याप्त है । (एक बार भूमि मिलनेपर धर्मांध उसपर समाधान न मानकर किसी भी प्रकारसे उसे अधिकाधिक मात्रामें हथियानेका प्रयास करते हैं । हिंदुओ, धर्मांधोंका यह ‘भूमिजिहाद’ समय रहते ही जानें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
२. मस्जिदके चारों ओर दीवार बांधी जाएगी, यह ध्यानमें आते ही हिंदुओंने विरोध दर्शाया । इस अवसरपर वहां शिवसेनाके नगरसेवक सर्वश्री हुशारसिंग चौहान तथा वीरभद्र गादगे उपस्थित थे ।
३. अधिवक्ता सईदने कहा कि निर्माणकार्यके लिए अनुमति मिली है । अतिक्रमण हटाओ दलके अधिकारीने अनुमति दिखाने कहा, तो वे नहीं बता सके, इसलिए उन्हें मस्जिद का काम रोकना पडा । (अनुमति होनेका झूठा कारण बतानेवाले धर्मांध अधिवक्तापर पुलिस कौनसी कार्यवाही करेगी ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )
४. दोपहरमें धर्मांध बडी संख्यामें पुलिस थानेमें गए । (झूठा दिखावा करनेवाले धर्मांध ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) यह ज्ञात होते ही शिवसेनाके कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पुलिस थानेमें गए । पुलिसद्वारा दोनों गुटोंको सूचनापत्र (नोटिस) दिया गया । वर्तमानमें मस्जिदका काम बंद है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात