Menu Close

समितिद्वारा प्रबोधनके पश्चात् ‘टाटा स्काय’के श्री गणेशजीका अनादर करनेवाले फलक निकाले ।

हिंदु जनजागृति समितिकी सफलता !

 


‘टाटा स्काय’की ओरसे श्री गणेशजीका अनादर करनेवाले विज्ञापन फल

 

 

बेलगांव (कर्नाटक), १ सितंबर (वार्ता.) – बेलगांव शहरमें अनेक स्थानोंपर ‘टाटा स्काय’की ओरसे श्री गणेशजीका अनादर करनेवाले विज्ञापन फलक लगाए गए थे । प्रथम हिंदु जनजागृति समितिने इस विषयमें आस्थापनके विक्री प्रबंधक वसीम बेलगांवकरका प्रबोधन किया । साथ ही बेलगांव पुलिस थानेमें पुलिसको भी इसकी जानकारी दी, जिसे पुलिसद्वारा सकारात्मक प्रतिसाद मिला और पुलिस निरीक्षकने आस्थापनको फलक हटानेका आदेश दिया । तत्पश्चात् आस्थापनद्वारा शहरमें लगाए गए सभी फलक हटा लिए गए ।

इस विज्ञापनके विषयमें सर्वप्रथम ‘हिंदु जनजागृति समिति’के धर्मशिक्षण वर्गमें आनेवाले बच्चोंको ज्ञात हुआ । उसमें सुनील धामणेकर, आलोक कंगराळकर, सागर भातखंडे, राजू सावंत, गजाजन भातखंडे इन बच्चोंने जिस दुकानमें यह अनादर करनेवाला चित्र लगा देखा था, उस दुकानदारका प्रबोधन किया । उस दुकानदारने भी आस्थापनसे चर्चा कर आधे घंटेमें इसे प्रतिसाद दिया और वह फलक हटा दिया । तदुपरांत समितिके श्री. गिरीष कुलकर्णी एवं श्री. हृषिकेश गुर्जरके ध्यानमें आया कि नगरमें अनेक स्थानोंपर इस विज्ञापनके फलक लगाए गए हैं । तब उन्होंने आस्थापनके सेल्स प्रबंधक वसीम बेलगावकरसे मिलकर, उनका प्रबोधन किया । पहले तो श्री. वसीम उसे हटानेके लिए सिद्ध नहीं थे, परंतु थोडे समय पश्चात् पूरा विषय ज्ञात होनेपर उन्होंने आस्थापनके साथ चर्चा कर उस चित्रको परिवर्तित करनेका आश्वासन दिया ।

(श्री गणेशके अनादरके विषयमें संबंधितोंका प्रबोधन करनेवाले और तत्परतासे वैधानिक मार्गसे उस दिशामें कदम उठानेवाले इन धर्माभिमानियोंका अभिनंदन ! – संपादक) इसके साथ श्री. गिरीष कुलकर्णीने इस विज्ञापनके संदर्भमें खडेबाजार पुलिस थानेके पुलिस निरीक्षकको बताया । उन्होंने तत्काल ही आस्थापनको दूरभाष कर, पूरे शहरके सभी फलक हटवा दिए ।
 

स्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

 

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *