धुळे (महाराष्ट्र) जनपदाधिकारीको राष्ट्रप्रेमियोंद्वारा निवेदन
धुळे : राष्ट्रध्वज का आदर ! इस अभियान की दृष्टि से जनपदाधिकारी श्री. तुकाराम हुलवळे को निवेदन प्रस्तुत किया गया।
उस समय श्री योग वेदांत सेवा समिति के डॉ. योगेश पाटिल, स्वदेश जागरण मंच के श्री. विलास राजपुत, श्री दक्षिणमुखी मारुति मंदिर मंडल के श्री. अमोल जेरेकर, सुवर्णकार समाज मंडल के श्री. विजय सोनार, सनातन संस्था के श्री. चेतन जगताप तथा श्री. भगवान चव्हाण, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. विजय उग्रेज तथा श्री. पंकज बागुल उपस्थित थे।
जनपदाधिकारी ने कार्यकर्ताओंकी ओर समिति के इस अभियान के संदर्भ में प्रकाशित की गई ध्वनिचित्र-चक्रिका का भी मांग की, साथ ही यह बताया कि, इस संदर्भ में परिपत्रक प्रसारित कर राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु एक कृती स्थापन की जाएगी। उस कृती समिति में हिन्दू जनजागृति समिति को भी सम्मिलित किया जाएगा।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान !
महाराष्ट्र के बार्शी एवं पंढरपुर (जिला सोलापुर) में निवेदन
बार्शी : स्वतंत्रता दिवस को होनेवाली प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजोंकी विडंबना रोकने हेतु मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश कार्यान्वित करने की दृष्टि से हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा बार्शी के नायब तहसीलदार श्री. उत्तमराव पवार को निवेदन दिया गया।
इस अवसर पर श्री. पवार ने निवेदन पढकर आश्वासन देते हुए कहा कि राष्ट्रध्वज का विडंबन रोकने हेतु हम विक्रेता तथा दुकानदारोंको सूचना (नोटिस) भेजेंगे।
यह निवेदन देने हेतु समिति के श्री. राहूल परदेशी, श्रीमती स्वाती घोडके, श्रीमती ज्योती मालवदे एवं श्रीमती निलिमा मालवदे उपस्थित थे।
इस निवेदन में राष्ट्रध्वज का सन्मान करने हेतु जिला एवं तहसील स्तरपर कृति समिति स्थापित करने तथा प्रसिद्धि माध्यम, स्थानीय केबल प्रणाल इत्यादि माध्यमोंसे राष्ट्रध्वज का सन्मान करें यह चक्रिका दर्शाकर जनजागृति करने की मांग की गई है।
पंढरपुर में निवेदन
पंढरपुर में प्रांताधिकारियोंको निवेदन दिया गया। प्रांताधिकारी की ओर से अव्वल कारकून (लिपिक) ने निवेदन स्वीकारा।
निवेदन देते समय समिति के सर्वश्री शशिशेखर पाटिल, अधिवक्ता अभय कुलकर्णी, ऋषिकेश नाईक, श्रीमती सरस्वती निकम एवं श्रीमती छाया कुंभार उपस्थित थीं।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
‘राष्ट्रध्वज का आदर करें’ !
स्वतंत्रतादिवस को प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजोंका होनेवाला अनादर रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश को कार्यान्वित करने की दृष्टि से जगह जगह के जनपदाधिकारी तथा पुलिस थानों में निवेदन प्रस्तुत किये गये, प्रस्तुत है इसी की जानकारी, संक्षेप में . . .
भोर-पुणे (महाराष्ट्र)
भोर-पुणे (महाराष्ट्र) : स्वतंत्रतादिवस को प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजोंका होनेवाला अनादर रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश को कार्यान्वित करने की दृष्टि से ११ अगस्त को भोर की तहसीलदार श्रीमती वर्षा शिंगण-पाटिल को निवेदन प्रस्तुत किया गया।
साथ ही भोर पुलिस थाने में निवेदन प्रस्तुत किया गया। उस समय पुलिस निरीक्षक अनुपस्थित रहने के कारण थाने अमलदार श्री. भारत चव्हाण ने निवेदन को स्वीकार किया। उस समय शिववंदना गुट के सर्वश्री स्वप्निल तांगडे, नवनाथ सारुक, गोविंद वाल्हेकर, दिगंबर क्षीरसागर, रमेश शिंदे, अनिकेत सकपाळ तथा हिन्दू जनजागृति समिति के विश्वजीत चव्हाण इत्यादि अन्य हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे।
बेलगांव (कर्नाटक)
अप्पर जनपदाधिकारी, शिक्षणाधिकारी तथा पुलिस आयुक्तोंको निवेदन
बेलगांव : राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु उचित उपाययोजना करें, इस मांग के लिए अपर जनपदाधिकारी श्री. सुरेश इटनाळ को हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा निवेदन प्रस्तुत किया गया। वही निवेदन जनपद शिक्षणाधिकारी श्री. बी.एस्. हळंगळ्ळी तथा पुलिस आयुक्त श्री. एस्. रवि को प्रस्तुत किया गया।
उस समय सर्वश्री गिरीष कुलकर्णी, बापू सावंत, अक्षय भंडारे, महादेव चौगुले, वैभव पाटिल, हृषिकेश गुर्जर तथा अन्य उपस्थित थे।
नागपुर – महाराष्ट्र
नागपुर में हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा प्रशासकीय अधिकारियोंको निवेदन
नागपुर : प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजोंका होनेवाला अनादर रोकने हेतु निवासी जनपदाधिकारी, पुलिस आयुक्त, पुलिस अधीक्षक नागपुर (ग्रामीण), महापौर, प्राथमिक शिक्षणाधिकारियोंको निवेदन प्रस्तुत किया गया।
उस समय निवासी उपजनपदाधिकारी श्री. रवींद्र कुंभारे ने अधीक्षकोंको आमंत्रित कर बताया कि सर्व समाचारपत्रों में इस संदर्भ में पत्रक प्रकाशित करें। उस अवसर पर समिति के श्री. दिलीप पागनीस, श्री. सुभाष झंवर, श्री. अतुल आर्वेन्ला तथा श्री. अमर शर्मा उपस्थित थे।
बारामती – महाराष्ट्र
बारामती (जनपद पुणे) में तहसीलदार तथा प्रांताधिकारीको निवेदन
बारामती : राष्ट्रध्वज का अनुचित उपयोग टालने के लिए हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा उच्च न्यायालय में प्रविष्ट की गई जनहित याचिका पर न्यायालय ने यह आदेश दिया है कि शासन को राष्ट्रध्वज की सुरक्षा करनी चाहिए।
प्लाास्टिक के राष्ट्रध्वज का उपयोग न करने के संदर्भ में महाराष्ट्र शासन के शालेय शिक्षण विभाग को, साथ ही राष्ट्रध्वज का उचित आदर के संदर्भ में गृह विभाग महाराष्ट्र शासन को प्रस्तुत आदेश की प्रति (नियमावली) तथा शासन को प्रदान करने का निवेदन तहसीलदार श्री. नीलप्रसाद चव्हाण तथा प्रांताधिकारी श्री. संतोष जाधव को १० अगस्त को प्रस्तुत किया गया।
पुणे – महाराष्ट्र
पुणे में हिन्दुत्वनिष्ठोंद्वारा पुलिस निरीक्षकको निवेदन
पुणे : १५ अगस्त के दिन राष्ट्रध्वज का होनेवाला अनादर रोकने हेतु हिन्दुत्वनिष्ठोंने ८ अगस्त को यहां के सिंहगड पथ पुलिस थाने में पुलिस निरीक्षक श्री. नितीन जाधव से भेंट की तथा उन्हें निवेदन प्रस्तुत किया।
उस समय श्री. जाधव ने बताया कि इस समय हम निश्चित ही प्लास्टिक के ध्वजोंका विक्रय होने पर प्रतिबंध लगाएंगे, साथ ही कहीं भी उसका अनादर होगा, तो उसे त्वरित रोकेंगे। उस के लिए हम संपूर्ण सिंहगड मार्गपर पुलिस वाहन घुमाएंगे तथा परिवहन पुलिसकर्मियोंकी भी सहायता प्राप्त करेंगे।
यह निवेदन प्रस्तुत करते समय शिवसेना पुणे शहर संगठक सर्वश्री संतोष गोपाळ, अनिकेत वाडकर, विनायक बागवडे, केतन पाटिल, शिव समर्थ कोकण ट्रस्ट के गणेश पवार तथा शशांक सोनावणे इत्यादि हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित थे।
यवतमाळ – महाराष्ट्र
यवतमाळ में जनपदाधिकारी तथा जनपद पुलिस अधीक्षकोंको निवेदन
यवतमाळ : हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा यहां के जनपदाधिकारी तथा जनपद पुलिस अधीक्षकोंको निवेदन प्रस्तुत किया गया।
निवेदन की ओर त्वरित ध्यान देकर जनपद पुलिस अधीक्षक श्री. अखिलेश कुमार सिंह ने राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने के संदर्भ में संबंधित अधिकारियोंको अधिसूचना निकालने के आदेश दिए, साथ ही प्लास्टिक के ध्वजोंका विक्रय करनेवालोंपर भी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने यह बताया कि इस अभियान में हम समिति के साथ हैं। उस अवसरपर समिति के सर्वश्री प्रा. अनंत अट्रावलकर, रवि देशपांडे, दत्तात्रय फोकमारे, कैलास सुरसे, प्रशांत सोळंके, साथ ही श्रीमती खाडे, श्रीमती मुक्ता खंदेल, श्रीमती स्वाती फोकमारे इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
‘राष्ट्रध्वजका सम्मान करें’ अभियान – नोएडा के जनपदाधिकारीको निवेदन प्रस्तुत
नोएडा : राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने के संदर्भ में यहां के जनपदाधिकारी श्रीमती प्रीति जायसवाल को हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अरविंद गुप्ता तथा श्रीमती क्षमा गुप्ता ने निवेदन प्रस्तुत किया।
श्रीमती जायसवाल ने समिति के कार्यकर्ताओंको यह आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में उचित कार्यवाही की जाएगी।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात