‘राष्ट्रध्वज का आदर करें’ अभियान !
फलटण : प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज के अनुचित उपयोग के कारण होनेवाला राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा यहां के उपविभागीय अधिकारी (प्रांत), साथ ही पुलिस निरीक्षकोंको ११ अगस्त के दिन निवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस निवेदन का स्वीकार उपविभागीय अधिकारी (प्रांत) की ओर से नायब तहसीलदार श्री. प्रकाश कांबळे ने किया।
शासन ने राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु परिपत्रक प्रकाशित किया है; किंतु उसकी कार्यान्विती नहीं की जाती। प्लास्टिक का ध्वज उलटा करने से उसकी थैली होती है तथा उस में छोटे बालकोंको दिया गया खाऊ रखने के प्रकार घटते हैं।
प्लास्टिक के ध्वजोंका विक्रय कुछ स्थानोंपर किया जाता है, यह बात समिति के कार्यकर्ता श्री. आशिष कापसे के ध्यान में आई। उस समय श्री. कांबळे ने राष्ट्रध्वज का घाऊक विक्रय करनेवालोंके विरोध में नोटीस निकालने के संदर्भ में, साथ ही शिक्षणाधिकारी, नगरपालिका को इस संदर्भ में सूचित करने के संदर्भ में उनके लिपिक को आमंत्रित कर त्वरित पत्र लिखने के लिए बताया।
फलटण शहर पुलिस निरीक्षक श्री. रविंद्र पिसाळ ने भी राष्ट्रध्वजोंका विक्रय करनेवाले घाऊक विक्रेताओंको विक्रय न करने के संदर्भ में पूर्व नोटीस दी जाएगी, ऐसे बताया।
उस समय भाजपा के श्री. गोरे, हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताएं उपस्थित थे।
…………………………………………………………………
आप भी इस अभियान कि विस्तृत जानकारी यहां ले सकते हैं !
‘राष्ट्रध्वजका सम्मान करें’
…………………………………………………………………
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात