फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११५
म्हापसामें आयोजित राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनमें सभी हिंदुत्ववादी सगठनोंके निदर्शनद्वारा एकमुखी मांग
म्हापसा (गोवा) – ‘आनेवाले लोकसभा चुनावमें राष्ट्रहितकी रक्षा करनेवाले, सदाचारी तथा भ्रष्टाचार न करनेवाले उम्मीदवारको ही मत दो’, सभी हिंदुत्ववादी संगठनोंने राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनके मार्गदर्शनानुसार ९ मार्च को प्रात: म्हापसा स्थित शहीद चौकपर निदर्शनोंद्वारा ऐसी मांग की । राष्ट्रीय हिंदु आंदोलनकी ओरसे म्हापसामें आयोजित निदर्शनोंमें शिवसेना, हिंदू जनजागृति समिति, ‘एनिमल रेस्क्यू स्क्वाड’ आदि संगठनोंके प्रतिनिधि सम्मिलित हुए थे । निदर्शनोंमें ७५ धर्माभिमानी उपस्थित थे । इस अवसरपर हिंदु धर्माभिमानी श्री. नारायण राठवड, शिवसेनाके गोवा राज्यप्रमुख श्री. रमेश नाईक, ‘एनिमल रेस्क्यू स्क्वाड’के अमृत सिंह, रणरागिनी शाखाकी कु. संगीता नाईक तथा हिंदू जनजागृति समितिके श्री. तुळशीदास गांजेकरका मार्गदर्शन हुआ ।
निदर्शनोंके पूर्व पदफेरी आयोजित की गई । खोर्ली, म्हापसा स्थित श्री सातेरी मंदिरके परिसरमें प्रात: १० बजे शंखनादके पश्चात हिंदु धर्माभिमानी श्री. नारायण राठवडने सपत्नीक धर्मध्वजका पूजन किया । तत्पश्चात पदफेरीका प्रारंभ हुआ । फेरीके श्री हनुमान मंदिरकी ओरसे होते हुए गांधी चौककी प्रदक्षिणा कर शहीद चौक पहुंचनेपर निदर्शन किए गए । निदर्शनोंके समय वक्ताओंने उपस्थित व्यक्तियोंको संबोधित किया । निदर्शनोंके अवसरपर राष्ट्रहितकी रक्षा करनेवाले उम्मीदवारको ही मत दो, आदि मांगोंवाली घोषणा की गई । हिंदू जनजागृति समितिके डिचोली विभाग समन्वयक श्री. गोविंद चोडणकरने आंदोलनका उद्देश्य स्पष्ट किया । श्री. चोडणकरने कहा कि आनेवाले चुनाव राष्ट्रहितकी दृष्टिसे महत्त्वपूर्ण सिद्ध होंगे । अत: मतदाता अपना बहुमूल्य मत कलंकित, दलबदलू, समाजमें फूट डालकर अपना ध्येय साध्य करनेवाले स्वार्थी, संत अथवा संस्कृत भाषासे द्वेष करनेवाले, धर्मांधोंका उदात्तीकरण करनेवाले, उम्मीदवारको न देकर; जनताको त्याग, मातृभाषा, राष्ट्राभिमान एवं धर्मप्रेम सिखानेवाले चरित्रसंपन्न उम्मीदवारको ही दें । श्री. सत्यविजय नाईकने आभारप्रदर्शन किया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात