देहली में होनेवाले ‘शान-ए-पाकिस्तान’ प्रयोग को विरोध
नई देहली : भारतीय निर्यात महासंघ (फेडरेशन ऑफ इंडियन एस्क्पोर्र्ट ऑर्गनायजेशन) महासंचालक के कार्यालय से दूरभाषद्वारा ऐसा सूचित किया गया है कि हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा प्राप्त निषेधपत्र का हम गंभीरता से विचार कर रहे हैं। साथ ही उद्योग मंत्रालय के निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
समितिद्वारा ७ अगस्त को भेजे निषेध पत्र के विषय में विचारणा करने हेतु समिति के समन्वयक श्री. वटकर ने महासंघ के व्यवस्थापक श्रीमती टट्वाल को दूरध्वनि पर पूछने पर उन्होंने कहा कि, आप के पत्र पर विचार करके उसको महासंघ के महाव्यवस्थापक को भेजा है।
इस पर श्री. वटकर ने कहा कि इस विषय में भारतीयोंकी तीव्र भावनाएं हैं तथा इस प्रयोग के विरुद्ध पूरे भारत में आंदोलन भी चालू हैं।
इस पर श्रीमती टट्वाल ने विभाग प्रमुख एवं महासंघ के उपमहासंचालक श्री. सुनील अग्निहोत्री से वार्तालाप करने की विनती की, उस के अनुसार श्री. वटकर ने अग्निहोत्री को दूरभाष कर प्रयोग बंद करने की विनती करने पर श्री. अग्निहोत्रि ने कहा कि इस विषय पर हम ने विचार किया है तथा महासंचालक निर्णय लेंगे। अतः आप उनसे बात करें।
इस पर श्री. वटकर ने अग्निहोत्री से सहयोग करने की विनती की एवं कहा कि जिसप्रकार पिछले वर्ष मुंबई का प्रयोग निरस्त किया, उसीप्रकार इसे भी निरस्त करें। इस पर श्री. अग्निहोत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी की राष्ट्रीय भावनाएं आगे पहुंचाई जाएंगी। तदुपरांत श्री. वटकर ने महासंचालक श्री. रल्हन के कार्यालय में दूरभाष करने पर उनके सचिव श्री. विकास ने कहा कि आपका पत्र प्राप्त हुआ। उस पर गंभीरता से विचार कर वाणिज्य मंत्रालय को भेज रहे हैं। उनके आदेश के अनुसार हम निर्णय लेंगे।
तत्पश्चात श्री. वटकर ने कहा कि यह भारत की प्रतिष्ठा एवं राष्ट्रीय भावनाओंका विषय है तथा उसके विरुद्ध आंदोलन किए जा रहे हैं। पिछले वर्ष मुंबई में वल्र्ड सेंटर में आयोजित पाक एस्क्पो कार्यक्रम निरस्त किया था। इस विषय में हमें २-३ दिन पूर्व समझने पर भी हमने प्रयोग निरस्त किया था। इस कार्यक्रम के लिए समय है। अतः उसे निरस्त करें। यदि कुछ और भी जानकारी की आवश्यकता हो अथवा विचार-विमर्श करना हो, तो हम आप के पास एक प्रतिनिधिमंडल भेज सकते हैं।
इस पर श्री. विकास ने कहा कि उसकी आवश्यकता नहीं है। आपकी राष्ट्रीय भावनाओंको हम व्यापार मंत्रालय तक पहुंचाएंगे एवं इन सब का विचार कर निर्णय लेंगे। इस के अनुसार आपको सूचित किया जाएगा। तदुपरांत समिति ने कहा कि उसने इस विषय में व्यापार मंत्रालय को भी पत्र भेजकर त्वरित निर्णय सूचित करने के लिए कहा है।
…………………………………………………………………..
राष्ट्र-प्रेमियों ये पढिये –
नर्इ देहली में आयोजित पाकिस्तानी एक्स्पो
‘शान-ए-पाकिस्तान’ की अनुमति निरस्त करें !
…………………………………………………………………..
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात