फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११५
|
आगामी चुनावमें सर्वेक्षणद्वारा भारतके मुसलमानप्रेमी कांग्रेसका पराभव होकर भाजपा शासनकी सत्ता आनेकी संभावना बताई जा रही है, इसलिए हिंदु अभीसे ही भाजपासे मस्जिदके कष्टदायक भोंपू निकालनेकी मांग करें !
जेरुसलेम (इस्त्रायल) – जेरुसलेम नगरपालिकाने मस्जिदके भोंपूद्वारा प्रसारित ध्वनिके कारण होनेवाली ध्वनिप्रदूषण मापन प्रक्रिया आरंभ की तथा मुसलमान समाज एवं नगरपालिकाका पुराना विवाद पुनः बाहर आ गया ।
१. जेरुसलेम नगरको ज्यू तथा पॅलेस्टीन मुस्लिम ये दोनों दल अपनी राजधानी मानते हैं । इस नगरमें ज्यू, ईसाई तथा पॅलेस्टीन मुस्लिमोंकी संमिश्र लोकसंख्या है ।
२. नगरके लगभग २०० मस्जिदोंसे अजान प्रसारित किया जाता है । उसकी ध्वनि केवल नगरमें ही नहीं, अपितु आसपासके परिसरमें भी गूंजती है । इससे नागरिकोंको विशेषरूपसे रात्रिके समय अत्यंत कष्ट होते हैं ।
३. इसपर उपायके रूपमें नगरपालिकाने बताया है कि ध्वनिद्वारा हो रहा ध्वनिप्रदूषणका मापन कर मस्जिदोंको उसे अल्प करनेकी सूचना दी जाएगी । (भारतमें भी मस्जिदोंके भोंपूके कारण जनता इस प्रकारके कष्ट सह रही है । हिंदुओ, आप भी न्यूनतम अपेक्षित नींद प्राप्त होनेके लिए तो प्रतिकार करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
४. जेरुसलेम नगरके एक नागरिकोंकी उत्फूर्त प्रतिक्रिया :
मेरा धार्मिक स्वतंत्रतापर विश्वास है; किंतु यह तो पूरा ध्वनिप्रदूषण है !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात