Menu Close

जेरुसलेम (इस्राइल) : मस्जिदके भोंपूके विरोधमें नगरपालिकाद्वारा प्रतिकार !

फाल्गुन शुक्ल पक्ष एकादशी, कलियुग वर्ष ५११५


आगामी चुनावमें सर्वेक्षणद्वारा भारतके मुसलमानप्रेमी कांग्रेसका पराभव होकर भाजपा शासनकी सत्ता आनेकी संभावना बताई जा रही है, इसलिए हिंदु अभीसे ही भाजपासे मस्जिदके कष्टदायक भोंपू निकालनेकी मांग करें !

जेरुसलेम (इस्त्रायल) – जेरुसलेम नगरपालिकाने मस्जिदके भोंपूद्वारा प्रसारित ध्वनिके कारण होनेवाली ध्वनिप्रदूषण मापन प्रक्रिया आरंभ की तथा मुसलमान समाज एवं नगरपालिकाका पुराना विवाद पुनः बाहर आ गया ।
१. जेरुसलेम नगरको ज्यू तथा पॅलेस्टीन मुस्लिम ये दोनों दल अपनी राजधानी मानते हैं । इस नगरमें ज्यू, ईसाई तथा पॅलेस्टीन मुस्लिमोंकी संमिश्र लोकसंख्या है ।
२. नगरके लगभग २०० मस्जिदोंसे अजान प्रसारित किया जाता है । उसकी ध्वनि केवल नगरमें ही नहीं, अपितु आसपासके परिसरमें भी गूंजती है । इससे नागरिकोंको विशेषरूपसे रात्रिके समय अत्यंत कष्ट होते हैं ।
३. इसपर उपायके रूपमें नगरपालिकाने बताया है कि ध्वनिद्वारा हो रहा ध्वनिप्रदूषणका मापन कर मस्जिदोंको उसे अल्प करनेकी सूचना दी जाएगी । (भारतमें भी मस्जिदोंके भोंपूके कारण जनता इस प्रकारके कष्ट सह रही है । हिंदुओ, आप भी न्यूनतम अपेक्षित नींद प्राप्त होनेके लिए तो प्रतिकार करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)

४. जेरुसलेम नगरके  एक नागरिकोंकी  उत्फूर्त प्रतिक्रिया :

मेरा धार्मिक स्वतंत्रतापर विश्वास है; किंतु यह तो पूरा ध्वनिप्रदूषण है !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *