आषाढ शु ११, कलियुग वर्ष ५११४
मुंबई (महाराष्ट्र), २८ जून ( वृत्तसंस्था ) – मुंबईमें रातभर चलनेवाले पब एवं बारके कार्यक्रमोंपर छापा मारकर वहां मद्यपान,धूम्रपान, नशीले पदार्थोंका सेवन तथा अश्लील कृत्य करनेवाले धनवान लोगोंके लडके-लडकियोंको बंदी बनाकर उनपर कार्यवाही करनेवाले अतिरिक्त आयुक्त वसंतराव ढोबलेका विश्व हिंदु परिषद एवं बजरंग दलद्वारा जोरदार समर्थन किया गया । बजरंग दलके कोकण प्रांत संयोजक श्री. उमेश राणे, सहसंयोजक उमेश गायकवाड, कोकण प्रांत कार्यालय प्रमुख श्री. प्रभाकर आंदुरकर तथा कोकण प्रांत सहमंत्री श्री. रामचंद्र रामुकाके नेतृत्वमें कल १०० हिंदु युवकोंद्वारा भगवा ध्वज एवं ढोबलेद्वारा किए गए कृत्यको समर्थन दर्शानेवाले फलक हाथोंमें धारण कर मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालयपर मोर्चा निकाला गया । इस अवसरपर प्रतिनिधिमंडलद्वारा पुलिस आयुक्त अरूप पटनायकसे भेंट कर उन्हें मुंबई पुलिस एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वसंतराव ढोबलेको समर्थन देनेवाला एक ज्ञापन दिया गया । इस ज्ञापनमें कहा गया है कि रातभर चलनेवाले पब एवं बारके विरोधमें अतिरिक्त आयुक्त वसंतराव ढोबलेद्वारा आयुक्तके आदेशसे आरंभ की गई कार्यवाही अत्यंत प्रशंसनीय है । धनवान लोगोंके लडके नियमोंका उल्लंघन कर मद्यपान,धूम्रपान एवं अश्लील नृत्य करते हैं । इसलिए हिंदु संस्कृतिकी अत्यधिक हानि हो रही है । जनताको भी इस बातसे कष्ट पहुंचता है । युवक-युवतियां राष्ट्रहितके लिए कार्य करनेके स्थानपर अनुचित मार्ग अपनाते हैं । इसके विरोधमें अतिरिक्त आयुक्त वसंतराव ढोबलेद्वारा की गई कार्यवाही प्रशंसनीय है ।’
आयुक्तद्वारा कार्यवाही जारी रखनेका आश्वासन
पुलिस आयुक्त अरूप पटनायकने आश्वासन देते हुए कहा कि आपसे प्राप्त समर्थनके लिए मैं आपके प्रति कृतज्ञ हूं । आपके समर्थनके कारण हमें प्रेरणा मिली तथा हम उत्साहित हुए । आपके संगठनके समान संगठनोंको अग्रेसर होकर हमें सहयोग देना चाहिए । भविष्यमें भी पूरी रात चलनेवाले इन कार्यक्रमोंपर कार्यवाही जारी रखी जाएगी ।
स्त्रोत – दैनिक सनातन प्रभात