फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११५
चुनाव घोषणापत्रमें हिंदुओंकी मांगें सम्मिलित करें !
भारतीय जनता पक्षके कल्याण जिलाध्यक्ष
श्री. नरेंद्र पवारको आवेदन प्रस्तुत करता समितिका प्रतिनिधिमंडल
|
कल्याण – हिंदुबहुल भारतमें हिंदुओंद्वारा की जानेवाली मांगोंका निर्देश करें, इस हेतु हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे कल्याण शिवसेनाके लोकसभा उम्मीदवार डा. श्रीकांत शिंदे तथा भाजपाके कल्याण जिलाध्यक्ष श्री. नरेंद्र पवारको आवेदन दिया गया । इस अवसरपर हिंदु धर्माभिमानी सर्वश्री देवदत्त देशमुख, भालचंद्र गीध, भाजयुमा कल्याण जिला उपाध्यक्ष निखिल चौहान, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. अजय संभूस, श्रीमती वेदिका पालन आदि उपस्थित थे । इस समय घोषणापत्रमें श्री. नरेंद्र पवारने कश्मीरके संदर्भमें धारा ३७० निरस्त करें, यह मांग सम्मिलित करनेकी सूचना दी ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात