फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वादशी, कलियुग वर्ष ५११५
हिंदू जनजागृति समितिके आवेदनको मिली सफलता हिंदुओ, इसके लिए ईश्वरके चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें !
|
कोल्हापुर– पाकका गौरव कर भारतियोंकी राष्ट्रीय भावना दुखानेवाली फिल्म ‘टोटल सिय्याप्पा’का प्रदर्शन त्वरित रोका जाए, अन्यथा आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी हिंदुत्वनिष्ठोंने यहांके पार्वती मल्टिप्लेक्स एवं प्रभात सिनेमाघरोंके व्यवस्थापककोंको दी थी । इसके उपरांत इन २ सिनेमाघरोंके व्यवस्थापककोंने यह चित्रपट न दिखोनेका निर्णय लिया है । मंगलवारसे इस चित्रपटका प्रदर्शन बंद किए जानेका आश्वासन सिनेमाघरोंके व्यवस्थापककोंने हिंदुत्वनिष्ठोंको दिया है । (टोटल सिय्याप्पा इस चित्रपटके विरोधमें निवेदन देकर इस चित्रपटको बंद करनेका प्रयत्न करनेवाले हिंदुत्वनिष्ठोंका एवं उन्हें सकारात्मक प्रतिसाद देनेवाले सिनेमाघर व्यवस्थापककोंका अभिनंदन ! अन्य हिंदुत्वनिष्ठ भी इसका अनुकरण कर विभिन्न स्थानोंपर चालू इस चित्रपटका प्रदर्शन रोकें ! – संपादक)
निरज पांडेनिर्मित एवं ईश्वर निवास निर्देशित टोटल सिय्याप्पा यह हिंदी चित्रपट ७ मार्च को प्रदर्शित हुई । पाकका नवयुवक भारतीय हिंदु नवयुवतीको प्रेमके जालमें फंसाकर विवाह करता है, इस चित्रपटमें ऐसा दिखाकर धर्मांध मुसलमानोंके लव जिहादके षडयंत्रको और खाद-पानी डालनेका काम किया है । इस कारण यह चित्रपट न दिखानेकी मांग हिंदुत्ववादियोंने की थी ।
घाटकोपरमें हिंदू जनजागृति समितिका चित्रपटगृहके (सिनेमाघरके) सामने प्रदर्शन
मुंबई – भारतकी अवहेलना करनेवाली टोटल सिय्याप्पा इस राष्ट्रदोही चित्रपटपर तत्काल बंदी लगाई जाए । उसका सर्व सिनेमाघरोंमें प्रसारण रोकनेकी मांगहेतु हिंदू जनजागृति समितिकी ओरसे १० मार्चको घाटकोपर (पूर्व) के आयनॉक्स सिनेमाघरके समक्ष प्रदर्शन किया गया । इस प्रकरणमें समितिने केंद्रीय चित्रपट परिनिरीक्षण मंडलसे चित्रपटका प्रमाणपत्र रद्द करनेकी मांग की है । इस समय १०० राष्ट्रप्रेमी उपस्थित थे ।
उपस्थित मान्यवर : राज्य युवा प्रतिष्ठानके श्री. रोहित तांबे, बजरंग दलके सर्वश्री सुनील कनोजिया, प्रदीप दुबे, भाजयुमोके मुंबई उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह, भाजपाके राज्य सचिव राजू काळे, शिवसेनाके श्री. संदीप तांबे, योग वेदांत समितिके विनीत शर्मा, सनातन संस्थाकी श्रीमती नयना भगत, हिंदू जनजागृति समितिके मुंबई प्रवक्ता श्री. उदय धुरी आदि |
पाक कलाकार एवं खिलाडियोंके लिए कोल्हापुरमें रोक!
अब आगे पाक कलाकार एवं खिलाडियोंको किसी भी परिस्थितिमें कोल्हापुरमें प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा । उनका कोल्हापुर आनमें रोक लगाई जानेकी चेतावनी हिंदुत्ववादियोंने एक बैठकमें दी है । (इस निर्णयका अनुकरण सर्वत्रके हिदुंत्वनिष्ठ करें ! – संपादक)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात