फाल्गुन शुक्ल पक्ष त्रयोदशी , कलियुग वर्ष ५११५
विदेशका हिंदु संगठन भारतको ‘हिंदु राष्ट्र’के रुपमें घोषित करता है; परंतु भारतके तथाकथित बलवान हिंदुनिष्ठ संगठन वैसा नहीं कर पाते !
भाग्यनगर – अमेरिकाके टेक्सासमें(के) मुख्यालय रहनेवाले ‘ग्लोबल हिंदु हेरीटेज फाऊंडेशन’ जागतिक हिंदुनिष्ठ संगठनद्वारा भारतको ‘हिंदु राष्ट्र’के रूपमें घोषित कर पूरे विश्वके हिंदुओंको एकत्रित आकर धर्मस्वतंत्रता एवं मंदिरोंकी रक्षा करनेका आवाहन किया गया ।
इस संगठनके अध्यक्ष डॉ. प्रकाशराव वेलागापुडीने ७ मार्चको आंध्रप्रदेशके तेनालीमें आयोजित ‘सनातन हिंदु धर्मका संवर्धन’ विषयपर होनेवाले चर्चासत्रमें सहभाग लिया । उन्होंने अपने भाषणमें हिंदुओंके मंदिर नियंत्रणमें लेनेवाले शासनकी नीतिकी आलोचना की तथा कहा कि हिंदु राजनीतिक नेताओंको लगता है कि राष्ट्र एवं धर्मके प्रति कोई उनका कोई कर्तव्य नहीं है एवं पक्षकी भूमिका उन्हें महत्वपूर्ण प्रतीत होती है । उन्होंने ‘ग्लोबल हिंदु हेरीटेज फाऊंडेशन’ संगठनके पिछले ८ वर्षोंके इतिहासकी जानकारी भी दी ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात