थाई अधिकारियों ने बताया कि संगरीला और ओरियंटल होटल के पास स्थित एक नदी के पास ताजा हमला हुआ। हमले के वक्त बड़ी तादात में विदेशी नागरिक नदी में बोटिंग करने के इंतजार में खड़े थे। पुलिस के मुताबिक, विस्फोटक पुल से नदी की ओर फेंका गया। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
इस बीच, थाईलैंड के रक्षा मंत्री पराविट वांगसुवान ने कहा देश के पर्यटन और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर विदेशियों को टारगेट किया गया। उन्होंने कहा कि हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
क्या है सीसीटीवी फुटेज में
सोमवार को हुए ब्लास्ट से जुड़ा जो सीसीटीवी फुटेज मिला है, उसमें संदिग्ध पीली टी-शर्ट पहने नजर आ रहा है। वह धमाके से ऐन पहले अपने साथ लाए एक बैग को बेंच पर रखकर आराम से निकलता दिख रहा है। थाई पुलिस इस फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश में जुट गई है। गौरतलब है कि इस धमाके में कम से कम २७ लोगों की जान चली गई। ८० से ज्यादा घायल हुए। मरने वालों में आठ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
स्त्रोत : दैनिक भास्कर
अद्ययावत
बैंकाक में मंदिर के बाहर ब्लास्ट : २७ की मौत, २० घायल
बैंकॉक : थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में सोमवार शाम एक जबरदस्त ब्लास्ट हुआ। मरनेवालोंकी संख्या बढ़कर २७ हो गई है, जब कि ८० से ज्यादा लोग घायल हैं। मृतकों में चार विदेशी नागरिक बताए जा रहे हैं। देश के नेशनल सिक्युरिटी चीफ ने ब्लास्ट बम की वजह से होना बताया है। यह धमाका एक हिंदू मंदिर इरावन के बाहर हुआ है। यहां कई टूरिस्ट इस मंदिर को देखने के लिए आते हैं। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लास्ट के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। ब्लास्ट इतना ताकतवर था कि कई मीटर दूर तक शवोंके टुकड़े बिखर गए। जिस हिंदू इरावन मंदिर के बाहर यह धमाका हुआ है, उसके पास में ही एक फाइव स्टार होटल भी है। ब्लास्ट के बाद कई मीटर दूर तक नेशनल पुलिस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल प्रावुत थवोर्नसिरी ने कहा, “यह ब्लास्ट बम से किया गया है। हालांकि, बम किस तरह का था, इस की हम जांच कर रहे हैं।”
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट से कई मोटरसाइकिलें भी जल गई हैं। पुलिस का मानना है कि यहां और भी बम हो सकते हैं। इस लिए पूरे इलाके की जांच की जा रही है। बैंकॉक पोस्ट ने डिफेंस मिनिस्टर प्रावित वांगसूवॉन के हवाले से लिखा है कि बम इरावन मंदिर के अंदर प्लांट किया गया था। पुलिस को रचप्रासोंग इलाके से एक और बम बरामद हुआ, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है।
सेंट्रल बैंकॉक स्थित यह मंदिर भगवान ब्रह्मा का है। हालांकि, हर दिन हजारोंकी संख्या में यहां बौद्ध श्रद्धालु आते हैं। यह मंदिर तीन ओर से बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल्स से घिरा हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बैंकॉक में हुए हमले की निंदा की है।
बैंकॉक में भारतीय दूतावास ने भारतीयोंकी मदद के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं
+६६६१८८१९२१८, इमरजेंसी लैंडलाइन नंबर: +६६२२५८०३००
धमाके के बाद ट्विटर पर पोस्ट की गई फोटोज…
स्त्रोत : दैनिक भास्कर