Menu Close

मथुरा में बनेगा भगवान श्रीकृष्ण का सबसे ऊंचा मंदिर

फाल्गुन शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११५


भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में उनके भक्त एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं। जिसके तहत मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण का २१२ मीटर ७०० फुट ऊंचा मंदिर बनने जा रहा है। जो दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर होगा। मंदिर का नाम वृंदावन चंद्रोदय मंदिर होगा।

जिसका परिसर दिल्ली.आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली चटिकरा सड़क से सटे ५.५ एकड़ क्षेत्र में फैला होगा। वृंदावन यमुना एक्सप्रेस वे से भी जुड़ा है। मंदिर ७९ मंजिला होगा और यह दिल्ली के कुतुब मीनार से तीन गुना अधिक ऊंचा होगा।

मंदिर में कृष्ण.राधा की प्रतिमा के अतिरिक्त विभिन्न मंजिलों पर चैतन्य महाप्रभु और इस्कॉन आंदोलन के संस्थापक श्री प्रभुपाद की भी प्रतिमा लगी होगी। मंदिर की अवधारणा और डिजाइन इस्कॉन की बेंगलुरू शाखा ने तैयार की है।

स्त्रोत : निती सेन्ट्रल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *