फाल्गुन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, कलियुग वर्ष ५११५
हिंदू जनजागृति समितिकी सफलता !
|
पुणे (महाराष्ट्र) : ११ मार्चको हिंदू जनजागृति समितिद्वारा चिंचवडके ‘बिग सिनेमाज्’, कल्याणीनगरके ‘गोल्ड बिग सिनेमाज्’ एवं सिंहगढ रस्ताके ‘फन टाईम’ सिनेमा थिएटर्सके व्यवस्थापकोंको हिंदुओंकी भावनाओंको आहत करनेवाला ‘टोटल सिय्याप्पा’ चित्रपट निरस्त करनेके विषयमें निवेदन दिया गया । इसपर गंभीरतासे ध्यान देकर तीनों थिएटर्सके व्यवस्थापकोंने १२ मार्चसे आगे प्रदर्शित होनेवाले चलचित्रके प्रदर्शन निरस्त किए । साथ ही ‘फन टाईम’ सिनेमा थिएटर्सके व्यवस्थापकोंद्वारा चलचित्रगृहके अहातेमें लगाए गए कथित चलचित्रके पोस्टर भी हटा दिए गए । ‘फन टाईम’के व्यवस्थापकको निवेदन देते समय भाजपाके श्री. सचिन मोरे, युवा सेनाके श्री. संतोष गोपाल, श्री. मनीष जगदाले, शाखाप्रमुख श्री. अनिल कदम, अखिल आनंद विहारके अध्यक्ष श्री. गजानन तुरडे, सनातन संस्थाकी श्रीमती सुनीता शिंदे, हिंदू जनजागृति समितिके श्री. गणेश पवार, श्री. विश्वनाथ मुळे तथा श्री. महेंद्र अहिरे उपस्थित थे ।
सातारा रस्ताके ‘सिटी प्राईड‘ एवं गणेशखिंडके ‘ई-स्क्वेअर’ चलचित्रगृहके व्यवस्थापकोंको भी चलचित्रप्रदर्शन निरस्त करने हेतु समितिद्वारा ११ मार्चको निवेदन दिया गया ।
सोलापुर (महाराष्ट्र) में भी चलचित्रगृह व्यवस्थापकोंका सकारात्मक प्रतिसाद !
सोलापुर – यहां भी चलचित्रगृह व्यवस्थापकोंको निवेदन देनेके उपरांत उन्होंने सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए उसे न दिखानेका आश्वासन दिया । इस अवसरपर समितिकी ओरसे सर्वश्री बापू ढगे, विजय इप्पाकायल, सतीश कुंचपोर, राजशेखर गोपनपल्ली, सिद्धेश्वर किटकर, रवी गोणे, दुर्गेश छत्रे, शितलकुमार अम्रतराक, बाबू मंजुले, रमेश पांढरे, गुरप्पा मंजुले, अमरसिंग राजपूत, यतिराज होनमाने, मधुकर तुबागले, विनोद रसाल तथा मोहन जंगम उपस्थित थे । ‘भागवत बिग सिनेमा’के व्यवस्थापक श्री. विकास टकलेको निवेदन देनेपर उन्होंने भी संध्या समयका प्रदर्शन निरस्त किया तथा चलचित्र प्रदर्शित न करनेका आश्वासन दिया । ‘प्रभात’ चलचित्रगृहके व्यवस्थापक श्री. मनोज ठाकुरको निवेदन देनेपर उन्होंने कहा़,
‘हमने इस चलचित्रका प्रदर्शन किया नहीं है; परंतु आगामी कालावधिमें भी ऐसा राष्ट्रविरोधी चलचित्र हम प्रदर्शित नहीं करेंगे ।'
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात