Menu Close

कोल्हापूर (महाराष्ट्र) : संतप्त महिलाओंने धर्मांधके घरका साहित्य जलाया !

फाल्गुन शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११५

धर्मांधद्वारा ४ वर्षकी हिंदु लडकीसे बलात्कार करनेका प्रकरण !

जनता क्रांतिके मार्गपर अग्रसर !

वैचारिक रूपसे कुंठित राज्यकर्ताओंद्वारा धर्मांधोंपर कठोर कार्यवाही न करनेके कारण भविष्यमें सर्वत्र इस तरहके अनुचित प्रकरण होने लगें तो उसमें गलत क्या होगा ?   

कागल (जिला कोल्हापुर, महाराष्ट्र) – ६ मार्चको यहांके हमीदवाडाके एक १४ वर्षीय धर्मांधद्वारा ४ वर्षकी हिंदु लडकीसे बलात्कार करनेकी घटना घटी । इस घटनाके प्रकाशमें आनेके उपरांत ११ मार्चको हमीदवाडामें दिनभर तनावका वातावरण रहा था । महिला वर्गमें इस घटनाके प्रति तीव्र आक्रोश रहा । संतप्त महिलाओंने बलात्कार करनेवाले धर्मांधके घरके साहित्य सडकपर फैककर जला डाले । (आजतक राज्यकर्ताओंद्वारा किए गए धर्मांधकी चापलूसीके कारण उद्दंड हुए धर्मांध हिंदु लडकियोंपर ऐसे बलात्कार करते हैं । ऐसे समयमें कानूनी मार्गसे मांग करनेपर भी पुलिस एवं राज्यकर्ता दोषी धर्मांधोंपर कठोर कार्यवाही नहीं करते । इस कारण संतप्त जनताका ऐसा विस्फोट हुआ तो उसका दायित्व लोकप्रतिनिधि एवं पुलिस प्रशासनपर ही होगा । इस स्थितिको पलटनेके लिए वैचारिक रूपसे सुस्त राज्यकर्ताओंको सत्तासे हटाना ही चाहिए ! – संपादक)
१. बलात्कारके प्रकरणमें हमीदवाडाके महादेव मंदिरके समीपके सांस्कृतिक सभागृहमें ११ मार्चको सुबह निषेध सभा हुई । इस सभामें महिलाओंने धर्मांध कुटुंबको निर्वासित करनेकी मांग कर उनकी संतप्त भावनाको दर्शाया । (अपराधियोंको निर्वासित करनेसे वे अन्य स्थानोंपर जाकर पुनः ऐसे ही कृत्य करेंगें । इसलिए उन्हें कठोर दंड देनेसे ही गंभीरताका भान होगा ! – संपादक)
२. रात्रि ९ बजे कुछ महिलाएं पीडित लडकीके घर गई । उसका स्वास्थ्य गंभीर देखकर धर्मांध आरोपीको दंड मिलना ही चाहिए, इस भावनासे गांवकी सभी महिलाएं संगठित हो गई ।
३. उन्होंने धर्मांधके घरपर आक्रमण किया । महिलाओंकी भावनाओंका विस्फोट देखकर व्यवस्था हेतु आए पुलिस अधिकारियोंने और अधिक पुलिस फौज मंगवार्इ ।
४. संतप्त भीड को बिखराया इस कारण आगे होनेवाला अनर्थ टला । कोल्हापुरसे राज्य आरक्षित दलकी पुलिसको व्यवस्था हेतु तैनात किया गया । इस घटनाके कारण हमीदवाडामें तनावकी स्थिति उत्पन्न हो गई है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *