हिन्दू जनजागृति समिति के ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान, का परिणाम !
• नंदुरबार के विद्यार्थियोंद्वारा प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का उपयोग नहीं
• हिन्दुओ, इस सफलता के लिए ईश्वर के चरणों में कृतज्ञता व्यक्त करें !
नंदुरबार (महारष्ट्र) : हिन्दू जनजागृति समिति ने विद्यालय-महाविद्यालयोंके माध्यम से चलाए गए प्रबोधन अभियानद्वारा ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ यह सूत्र १३ विद्यालय-महाविद्यालयोंके १० सहस्त्र विद्यार्थी एवं विद्यार्थीनियों के ध्यान में आने से कहीं पर भी प्लास्टिक के ध्वज का उपयोग नहीं किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत क्रांतिकारियोंकी जानकारी देनेवाली प्रदर्शनी के माध्यम से ३ सहस्त्र विद्यार्थियोंतक क्रांतिकारियोंद्वारा की गई क्रांति का इतिहास पहुंचा।
समिति के डॉ. नरेंद्र पाटिल ने ‘राष्ट्रध्वज’ एवं ‘राष्ट्राभिमान’ के विषय में विद्यार्थियोंको मार्गदर्शन किया। उनके मार्गदर्शन के पश्चात विद्यार्थियोंने राष्ट्रध्वज का सम्मान करने की शपथ ली तथा इस वर्ष कागज अथवा प्लास्टिक के ध्वज प्रयुक्त न करने का निश्चय किया।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात