फाल्गुन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, कलियुग वर्ष ५११५
१६ मार्चको पुरस्कार सम्मान समारोह
पिंपरी (पुणे, महाराष्ट्र) – प्रतिवर्ष हिंदु स्वाभिमान प्रतिष्ठानकी ओरसे दिया जानेवाला ‘हिंदुकुलभूषण पुरस्कार’ इस वर्ष श्रीराम सेनाके संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद मुतालिकजी को देनेकी घोषणा की गई है । यह पुरस्कार सम्मान समारोह १६ मार्च दोपहर ४ बजे प्रा. रामकृष्ण मोरे सभागृह, चिंचवडमें होनेवाला है । प्रतिष्ठानके सचिव श्री. उत्तम दंडिमे एवं श्री. कैलाशसेठ बारणेने इस कार्यक्रममें पिंपरी-चिंचवड परिसरके सर्व शिवप्रेमियोंको उपस्थित रहनेका आवाहन किया है ।
महाराष्ट्र आर्य प्रतिनिधि सभाके प्रधान एवं सहस्रों युवकोंको राष्ट्ररक्षणार्थ सिद्ध करनेवाले स्वामी श्रद्धानंद सरस्वतीजी (आयु ९६ वर्ष) सहित आर्य समाज पिंपरीके संरक्षक एवं महाराष्ट्र आर्य प्रतिनिधि सभाके पूर्व प्रधान वयोवृद्ध मा. कृष्णचंद्र आर्यजी (आयु ९५ वर्ष) को इस कार्यक्रममें जीवन गौरव सम्मानसे सम्मानित किया जानेवाला है । संस्थाके अध्यक्ष, प्रसिद्ध निर्माणकार्य व्यावसायिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री. कृष्णकुमारजी गोयलजीके साठ वर्ष पूर्ण होनेके उपलक्ष्यमें विशेष सत्कार किया जानेवाला है ।
श्री. मुतालिकजीके संक्षिप्त कार्य !
१. युवकोंमें राष्ट्रीय भावना जागृत करना
२. हिंदूहितरक्षणका महत्त्व युवकोंको समझाकर उनका कुशल संगठन बनाना
३. हिंदु धर्म, संस्कृति एवं परंपराके रक्षणार्थ विविध आंदोलन करना
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात