Menu Close

नेपाल में ‘हिन्दू राष्ट्र’ पुनर्स्थापित करने हेतु आंदोलन अब अधिक प्रखर

नेपाल को पुनः ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित करें !

काठमांडू – नेपाल में पुनः ‘हिन्दू राष्ट्र’ स्थापित होने हेतु हिन्दुओंद्वारा चलाया गया आंदोलन अधिक प्रखर होता जा रहा है।

१४ अगस्त को हिन्दुओंद्वारा नेपाल के सुनसारी जिले में स्थित इटहारी में प.पू. दिनदयाल महाराज एवं श्री श्री निवा आचार्चजी की उपस्थिति में आंदोलन किया गया। इसी दिन पर्वत जिले के ज्ञादी, बारी, बेनी, मडीकुवा एवं कुस्मा इन नगरों में एवं कसकी जिले के पोखरा में नेपाल को पुनः ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित करने की मांग करते हुए हिन्दुओंने मोर्चा निकाला। बानेश्वर में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पक्ष के कार्यकर्ता तथा पुलिस के आमने-सामने आने से कुछ समय तक वातारवण में तनाव था।

बानेश्वर में आंदोलन के समय कुछ समय तक तनाव

बानेश्वर – यहां विधानसभा भवन के बाहर पुलिस एवं राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं में संघर्ष उभर आया। कार्यकर्ताओंने नेपाल को ‘हिन्दू राष्ट्र’ घोषित करने की मांग करते हुए भवन में घुसने का प्रयास किया। इस लिए वहां कुछ समय तक तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई। इस स्थिति को नियंत्रित करने हेतु पुलिस ने अश्रुगैस की नलियां फोडीं।इस अवसर पर पक्ष के संतप्त कार्यकर्ताओंने शासकीय वाहनोंकी तोडफोड की तथा गृहमंत्री रामदेव गौतम को त्यागपत्र देने की मांग की गई।

नेपाल में ‘हिन्दू राष्ट्र’ पुनर्स्थापित करें, अन्यथा हम युद्ध करने के लिए सिद्ध हैं, आंदोलनकारियोंने ऐसी घोषणाएं कीं !

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *