फाल्गुन पूर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११५
|
पठानकोट (पंजाब) : रेता-बजरी से भरे ट्रक पैदल राहगीरों के साथ-साथ छोटे दोपहिया व चौपहिया वाहनों के लिए भी मौत का दूत साबित हो रहे हैं। नेशनल हाइवे पर रेत-बजरी से भरे ट्रकों व ट्रॉलों के पास से गुजरने वाले वाहनों को हर समय हादसों का खौफ सताता रहता है। पठानकोट-जालंधर नैशनल हाइवे पर मीरथल कस्बे के समीप आज रेत-बजरी से भरे ट्रक (नं.पी.बी.०५एन/७७२७) ने आगे जा रही है इनोवा गाड़ी (नं.एच.आर.०५एसी/६१११) को टक्कर मार दी। परन्तु इस हादसे में इनोवा गाड़ी में सवार परिवार मौत के मुंह से बाल-बाल बचा।
जानकारी के अनुसार, गर्ग परिवार अपनी इनोवा गाड़ी में माता वैष्णो देवी की यात्रा करके वापिस लौट रहा था कि मीरथल कस्बे के समीप इस ट्रक ने पीछे से आ रही इनोवा गाड़ी को टक्कर मार दी। लेकिन, इनोवा गाड़ी के चालक ने किसी तरह गाड़ी को संभाला और कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। पीड़ित परिवार के अनुसार, ट्रक चालक ने एक बार नहीं अपितु कई बार इनोवा गाड़ी में टक्कर मारी थी। ट्रक चालक की वजह से पूरे गर्ग परिवार की जान भी जा सकता थी। परन्तु माता वैष्णो देवी की कृपा से उनकी जान बच गई। वही, पुलिस ने सूचना मिलते ही दुर्घटनास्थल पर जाकर जांच की और ट्रक चालक को गिरप्तार कर कार्रवाई आरम्भ कर दी।
स्त्रोत : पंजाब केसरी