Menu Close

‘ई-टीवी कन्नड‘ चैनलद्वारा हिंदुओंके आस्थास्रोतोंका अनादर करनेवाली मालिका न दिखाना स्वीकृत !

फाल्गुन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, कलियुग वर्ष ५११५ 

हिंदू जनजागृति समितिके उपक्रमकी सफलता !

हिंदुओ, इस सफलताके विषयमें ईश्‍वरके चरणोंमें कृतज्ञता व्यक्त करें !

बेंगलुरू – ‘ई-टीवी कन्नड‘ चैनलद्वारा ८.३.२०१४ को रात्री १० बजे प्रसारित ‘कॉमेडी सर्कल’ कार्यक्रममें रामायणका अश्लील अनादर किया गया था । इस कार्यक्रममें रामायणपर नाटक प्रस्तुत करने हेतु अभ्यास करते हुए दर्शाया गया था । इसमें श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, शबरी आदियोंका उपहास किया गया था तथा रावणको भी हास्यजनक रूपमे दर्शाया गया था । इसके विरुद्ध हिंदू जनजागृति समितिद्वारा उपक्रम चलाया गया, तो अनेक धर्माभिमानी हिंदुओंने ‘ई-टीवी कन्नड‘ चैनलको विरोध किया था । इसपर ‘ई-टीवी कन्नड‘ ने उन सभीको सूचित किया कि उनकी भावनाओंका ध्यान रखते हुए भविष्यमें हिंदुओंके आस्थास्रोतोंका उपहास रहनेवाली मालिका नहीं दर्शाई जाएगी । साथ ही चालबाजी करते हुए कहा है कि चैनलका उद्देश्य आस्थास्रोतोंका विडंबन करना नहीं, अपितु केवल विनोद व्यक्त करनेका था । (विनोदके लिए नई कथा लिखनेके स्थानपर हिंदुओंके आस्थास्रोंतोंका उपयोग किसलिए ? इससे ऐसे प्रणालोंकी कर्मदरिद्रता दिखाई देती है । हिंदुओंको चाहिए कि ऐसे चैनलोंका स्थायी रूपसे बहिष्कार करें ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात )

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *