Menu Close

पुणे के राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन के समय की गई मांगों का निवेदन नायब तहसीलदार को प्रस्तुत

पुणे : हिन्दू जनजागृति समिति तथा अन्य समविचारी हिन्दूत्वनिष्ठ संगठनों द्वारा ९ अगस्त के दिन यहां के अखिल मंडई के लोकमान्य टिळक प्रतिमा के निकट राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन संपन्न हुआ था । उस समय आंदोलन स्थान पर उपस्थित धर्माभिमानी हिन्दुओं द्वारा पृथक मांगे की गई थी । इस आंदोलन में सम्मिलित हिन्दुओं ने जनपदाधिकारियों को प्रस्तुत करने के निवेदन पर नागरिकों के हस्ताक्षरं प्राप्त किए । यह हस्ताक्षरवाला निवेदन १४ अगस्त के दिन हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. कृष्णाजी पाटिल तथा सनातन संस्था के श्री. निरंजन दाते ने नायब तहसीलदार दादासाहेब जगदाळे को प्रस्तुत किया ।

निवेदन में इस प्रकार की मांगे की गई

१. कर्नाटक राज्य के हिन्दू मंदिरों का व्यवस्थापन देखनेवाले मुझराई (इंडोमेंट) विभाग में ४ मुसलमान तथा २ ईसाई अधिकारियों की की गई नियुक्ति त्वरित निरस्त करें ।

२. कोल्हापुर के जनपदाधिकारियों के तत्कालीन निर्णय के अनुसार श्री महालक्ष्मी देवस्थान का अविभाज्य हिस्सा होनेवाले मणिकर्णिका कुंड की पाबंदी श्रध्दालुओं के लिए त्वरित हटा दीजिएं ।

३. नई देहली में प्रदर्शित होनेवाला ‘एक श्याम -पाकिस्तान के नाम’ यह कव्वाली का कार्यक्रम निरस्त करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *