Menu Close

सऊदी अरब में बच्चों का ‘नाम’ नहीं रखा जाएगा ‘राम’, लगा बैन

फाल्गुन पूर्णिमा, कलियुग वर्ष ५११५


सौदी अरबमें रामनामपे बंदी भारतमें मात्र हिंदु-ख्रिश्चन नामोंकी फॅशन

सऊदी अरब में बच्चों के नाम धार्मिक रुप से रखने पर बैन लगा दिया गया है। अब कोई भी शख्स अब अपने बच्चे, का नाम राम नहीं रख पाएगा। वजह यह है कि वहां की सरकार ने यह नाम रखने पर बैन लगा दिया है। राम के साथ-साथ माया और मल्लिका जैसे अन्य नामों को भी बैन किया गया है। जो भारत में काफी पॉपुलर हैं। मंत्रालय ने कुल 50 नामों को सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताकर बैन किया है।

इसके साथ ही सऊदी सरकार ने कई और नामों को भी बैन किया है जिसमें ज्यािदातर पश्चिमी देशों में बच्चोंब के लिए इस्तेरमाल किए जाते हैं। कुछ ऐसे ही नाम हैं. लिंडा, एलिस, लॉरेन आदि। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने इस बैन का यह कहते हुए बचाव किया है कि ये नाम देश की संस्कृंति के अनुरूप नहीं है।

इस देश का कहना है कि जिन नामों को बैन किया गया है वे या तो धार्मिक संवेदनाओं को आहत करते हैं या राजपरिवार से जुड़े हुए हैं या फिर गैर.इस्लामी मूल के हैं। इनमें से कुछ नाम हैं माया, मल्लिका,अब्दुल मुस्लेह, अब्दुल नबी, अब्दुल रसूल, अल ममलका, रामा, बसमाला, जिब्रील, अब्दुल मुईन, आमिर, तलाइन, लॉरन आदि

मजेदार बात यह है कि बैन होने वाले नामों में एक नाम बेन्यायमिन है जो बेंजामिन का अरबी संस्कयरण है। इस नाम को इसलिए बैन कर दिया गया है क्योंकि इस्राइल के प्रधानमंत्री का नाम बेंजामिन नेतन्या हू है।

स्त्रोत : Niti Central

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *