चैत्र कृष्ण पक्ष द्वितिया, कलियुग वर्ष ५११५
अमरावती में पुलिस एवं प्रशासकीय अधिकारियोंको निवेदन:
अमरावती ( महाराष्ट्र ) – होली तथा रंगपंचमी निमित्त होनेवाले अनुचित कृत्योंको रोकनेके लिए नगरकी राजापेठ पुलिस चौकीके वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री अशोक धोत्रेको दिनांक १३ मार्चको निवेदन दिया गया । इस अवसरपर योग वेदांत सेवा समिति के श्री मानव बुद्धदेव, श्री अंबादेवी मंदिरके पुजारी श्री योगेश महाराज जोशी, शिवाजी युवक मंडलके श्री पवन कुरवाडे, जीवन अर्पण बहुउद्देशीय संस्थाके श्री विशाल तिडके, हिंदू जनजागृति समितिके सर्वश्री किरण दुसे, प्रतीक भाकरे, आकाश चिखलकर, गौरव हाटेकर उपस्थित थे । इसी प्रकारका निवेदन गाडेनगर पुलिस चौकीके वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री दीपक कुरुळेकरको दिनांक १४ मार्चको दिया गया । इस अवसरपर समितिके श्री किरण दुसे और प्रशिक्षण वर्गके १२ धर्माभिमानी उपस्थित थे । उसी प्रकार यहांके निवासी जिलाधिकारी श्री तेजू सिंह पवारकी सूचनानुसार कार्यालयके जावक विभागमें निवेदन दिया गया । इस अवसरपर सिटी वाहिनीके वार्ताकारने समितिके कार्यकर्ताका साक्षात्कार लिया ।
रामनाथ (अलीबाग) में भी निवासी उपजिलाधिकारीको निवेदन दिया !
रामनाथ (अलीबाग, महाराष्ट्र) – यहांपर निवासी उपजिलाधिकारी श्री सतीश बागलको निवेदन दिया गया । इस अवसरपर श्री नितीन गावंड, श्री विश्वास गावंड, श्री अक्षय गावंड, श्रीमती विशाखा आठवले उपस्थित थे । श्री बागलने इस उपक्रमकी प्रशंसा की, उसी प्रकार पुलिस अधीक्षकसे चर्चा करनेपर उन्होंने उचित कार्यवाही करनेका आश्वासन दिया ।
अकोलाके अपर पुलिस अधीक्षकका सकारात्मक प्रतिसाद !
अकोला (महाराष्ट्र) – हिंदू जनजागृति समितिके द्वारा होलीमें होनेवाले अनुचित कृत्योंके विरोधमें, अकोलाके अपर पुलिस अधीक्षक को निवेदन देनेपर उन्होंने कहा कि इस विषयपर हम अपनी बैठकमें चर्चा करेंगे तथा इस संदर्भमें पुलिसके वृत्तनिवेदनमें भी उसका उल्लेख करेंगे । इस समय समितिकी ओरसे जिलाधिकारी कार्यालयके अधीक्षक को निवेदन दिया गया । इस अवसरपर समितिके श्री. अजय खोत, अधिवक्ता श्रीमती श्रुति भट, श्रीमती प्रेमा कांकाणी, श्रीमती अंजली मुटाळ, श्रीमती मेघा जोशी आदि उपस्थित थीं ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात