नेपाल की जनता का आदर्श अपनाकर भारत के हिन्दुओं को भी भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग के लिए संगठित होना चाहिए !
नेपाल में हिन्दू राष्ट्र की मांग हेतु अभूतपूर्व जनआंदोलन
काठमांडू (नेपाल) : ‘शब्द चिंतन संरक्षण मंडल’ नामक संगठन द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला को प्रस्तुत किए गए निवेदन पर उन्होंने यह वक्तव्य दिया, कि ‘हिन्दू राष्ट्र के लिए हम सकारात्मक हैं । साथ ही हम उसी दृष्टिकोण से प्रयास भी कर रहे हैं ।’ विश्व में आज एक भी हिन्दू राष्ट्र नहीं है । इसी दृष्टिकोण से नेपाल को हिन्दू राष्ट्र घोषित करें, इस मांग के लिए देश के अनेक जनपदों में सहस्रों हिन्दू अभूतपूर्व आंदोलन कर रहे हैं । इस पृष्ठभूमि पर ‘शब्द चिंतन संरक्षण मंडल’ नामक संगठन द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला को १८ अगस्त को निवेदन प्रस्तुत किया गया। इस निवेदन में यह प्रस्तुत किया है, कि सनातन हिन्दू राष्ट्र ही नेपाल की जनता को संगठित कर सकती है । सनातन हिन्दू राष्ट्र के कारण ही नेपाल की अर्थव्यवस्था में सुधार लाना सहज होगा तथा पर्यटन को गति भी प्राप्त हो सकती है । देश की राज्यघटना में सनातन हिन्दू राष्ट्र का उल्लेख नहीं होना, यह आत्मघाती सिद्ध होगा । इससे पूर्व धर्मनिरपेक्ष शासन घोषित होने के कारण राष्ट्र एवं धर्म को अधिक मात्रा में हानि पहुंची है । यह बात ध्यान में रखते हुए हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करना आवश्यक है ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात