चेन्नई : यहां के अरुंबक्कम के जयनगर पार्क में पतंजली योग समिति की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया । इस समारोह में पतंजली की ओर से हिन्दू जनजागृति समिति को ‘राष्ट्र’ विषय पर व्याख्यान देने हेतु आमंत्रित किया गया था । इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. गणेश शेट्टी ने ‘राष्ट्र की सद्यस्थिति’ पर मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भारत अभी भी भ्रष्टाचार, बलात्कार, आतंकवाद एवं घुसपैठ के घेरे में फंसा हुआ है । अपने स्वतंत्रता सैनिकों ने ऐसे भारत की स्थापना हेतु बलिदान नहीं दिया था ।
श्री शेट्टी ने कहा कि हमें ऐसे राष्ट्र की स्थापना करनी है, जहां आर्थिक विकास के साथ ही आध्यात्मिक विकास होगा । `हिन्दू राष्ट्र’ में प्रत्येक प्राणी को सुख-समाधान मिलेगा । हिन्दू जनजागृति समिति के श्री.राम लुकतुके ने ‘राष्ट्र’ विषय पर मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को हिन्दू जनजागृति समिति के कार्य का परिचय करवाया गया । इस कार्यक्रम को योगशिक्षकों से अच्छा प्रतिसाद मिला ।
क्षणिकाएं
१. एक धर्माभिमानी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय गीत ‘वन्दे मातरम’ अपना खरा राष्ट्रगीत है । हिन्दू जनजागृति समिति के वक्ताओं का भाषण सुनने के पश्चात उन्होंने वन्दे मातरम गीत गाने की इच्छा व्यक्त की । तत्पश्चात ‘वन्दे मातरम’ गीत से कार्यक्रम की परिसमाप्ति की गई ।
२.जयनगर में दो युवक प्रत्येक व्यक्ति के शर्ट में कागज के छोटे राष्ट्रध्वज लगा रहे थे । हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं ने उनका प्रबोधन किया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात