Menu Close

प.पू. आसारामजी बापुके आश्रम पहुंचे गोविंदा, किया समर्थन !

चैत्र कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११५ 


प.पू. आसारामजी बापू भले ही जेल में बंद हों, पर पिछले २० वर्षों से उनके सूरत आश्रम में होने वाला होली महोत्सव इस बार भी आयोजित किया गया।  आश्रम में संत महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म अभिनेता गोविंदा भी पहुंचे और पूरी तरह गुरुभक्ति में नजर आए। 
देशभर में लोकसभा चुनाव की गर्माहट बढ़ रही है, जबकि कांग्रेस के पूर्व सांसद गोविंदा इन दिनों गुरुभक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।  गोविंदा ने यह साफ कह दिया कि वे राजनीति छोड़ चुके हैं। 

आश्रम का होली उत्सव एक और मामले में खास रहा।  इस बार प.पू. आसारामजी बापू अपने भक्तों का नहीं, बल्कि भक्तों ने ही प.पू. आसारामजी बापू पर लगे दाग को धोने की कोशिश की। 

संत सम्मलेन में जहां सभी संत प.पू. आसारामजी बापू पर लगे बलात्कार के आरोप को षड्यंत्र बता रहे थे, वहीं इस मौके पर पहुंचे गोविंदा ने भी प.पू. आसारामजी बापू का समर्थन किया।  गोविंदा ने कहा कि गुरु वर्ग का मान-सम्मान सम्पूर्ण जगत में होता रहेगा।  इस अवसर पर गोविंदा ने संस्कृत में श्लोक पढ़कर शिवशंकर का जयकारा लगाया। 

इससे पहले, आश्रम की ओर से प्रवक्ता नीलम दुबे ने प.पू. आसारामजी बापू और नारायण साईं पर लगे दागों पर सफाई दी।  नीलम की मानें, तो ऐसे संत सम्मलेन पहले भी हुए हैं और समय आने पर यह दाग धुल जाएगा। 

स्त्रोत : आजतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *