चैत्र कृष्ण पक्ष द्वितिया, कलियुग वर्ष ५११५
अभिभावकोंद्वारा पुलिस थानेमें परिवाद
ऐसी मुख्याध्यापिका विद्यार्थियोंपर संस्कार कैसे करेगी ?
|
पणजी (गोवा) : तालगावके रॉयल हायस्कूलकी ईसाई मुख्याध्यापिका मारिया आल्फान्सोद्वारा सहयोगी शिक्षक एवं विद्यार्थियोंको प्रताडित किया जा रहा है ।
इसके विरोधमें गीता तलवार, गीता बोसू, संतोष भंडारी आदि अभिभावक तथा मेधा परब अध्यापिकाने पणजी पुलिस थानेमें परिवाद प्रविष्ट कर इस मुख्याध्यापिकाको कामसे निकालनेकी मांग की गई है । इस विषयमें अभिभावक-शिक्षक संघद्वारा शिक्षा विभागको परिवाद करनेपर भी शिक्षाविभागने कोई कार्यवाही नहीं की । अभिभाववकोंने परिवाद करनेपर आयोजित पत्रकार परिषदमें इसविषयमें खेद व्यक्त किया गया । ( क्या कहीं ऐसा तो नहीं कि कानवेंट विद्यालय एवं मुख्याध्यापिका ईसाई होनेसे शिक्षा विभागने परिवादपर ध्यान नहीं दिया ? यदि इस स्थानपर अन्य कोई रहता, तो क्या शिक्षा विभागने ऐसा किया होता ? – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात ) इस अवसरपर सामाजिक कार्यकर्ती तारा केरकर उपस्थित थीं ।
मुख्याध्यापिका मारिया इन छात्रों एवं अध्यापकोंपर आतंक उत्पन्न कर उनका मानसिक रूपसे छल करती थी । उन्हें मिलने गए अभिभावकोंके साथ अनादरात्मक आचरण करती हैं ।
पिछले अनेक वर्षोंसे यह प्रकार चालू है । शिक्षक एवं विद्यार्थियोंको बंद कक्षमें कैद कर रखना, विद्यार्थी एवं शिक्षकोंको बार-बार अपशब्द कहना तथा विद्यार्थियोंको जातियताके संदर्भमें अपशब्द प्रयुक्त करना आदि प्रकार वे कर रही थीं ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात