लखनऊ – पड़ोसी देश नेपाल में हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर बंद आज भी जारी है। जिसके कारण महराजगंज जिले में सोनौली बार्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। नेपाल में संविधान निर्माण के दौरान ही हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर बवाल हो रहा था। अब वहां पर इसको लेकर बंद चल रहा है। कल के बाद आज भी बंद जारी है। इससे भारत तथा नेपाल की बढनी और सोनौली सीमा पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है।
आवागमन बंद होने के कारण बार्डर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। ट्रकों एवं अन्य माल वाहक वाहनों में मौजूद खाद्य सामग्री नेपाल नहीं जा पा रही है। नेपाल में मधेशी समुदाय ने देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने, मधेश को दो राज्यों में स्वायत्त राज्य का दर्जा देने जैसी मांगों को लेकर बंदी की गई है।
स्त्रोत : जागरण